सुरेन्द्र जैन धरसीवा
कांग्रेस सिंर्फ़ एक पार्टी नहीं बल्कि एक ऐंसी विचारधारा है जो त्याग प्रेम भाईचारा ओर जरूरतमंदों की हर स्तर पर मदद करने के उद्देश्य से राष्ट्र को शांति सद्भाव के साथ विकसित राष्ट्र बनाने में विश्वास रखती है लेकिन जो सिंर्फ़ कुर्सी के भूखे हैं उन्हें वह इसे पचा नहीं पाते उन्हें लड़वाने में मजा आता है।
यह बात कहना है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष दुर्गेश वर्मा का श्री वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पास किसी चीज की कमी नहीं थी वह हर स्तर पर संपन्न थे लेकिन उन्होंने जब अपने देश के गरीब दलित आदिबासीयो और किसानो पर अंग्रेजों के जुल्म देखे तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर भारतवर्ष को अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट किया देशभर में यात्राएं की अहिंसक आन्दोलन का शंखनाद किया और सभी को साथ लेकर एकजुट कर अंततः अंग्रेजो को भारत छोड़ने विवश कर दिया भारत को सत्य अहिंसा की लाठी से महात्मा गाँधीजी के रूप में एक महान आत्मा ने आजादी दिलाई कांग्रेस का इत्तिहास त्याग ओर बलिदान पर ही आधारित रहा है शास्त्री जी जब प्रधानमंत्री थे अनाज की देश में कमी आई तो अमेरिका के सामने झुके नहीं न उससे अनाज लिया बल्कि एक दिन परिवार सहित उपवास रहकर फिर देशवासियों से एक टाइम भोजन न कर उपवास करने की अपील की उन्होंने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जबाहर लाल नेहरु जी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल आयरन लेडी श्रीमति इंदिरा गांधी जी राजीव गांधीजी आदि कांग्रेस के तमाम नेताओ पूर्व प्रधनमंत्रियो ने अपने कार्यकाल में भारत को कृषि प्रधान बनाने नदियों पर बड़े बड़े बांध का निर्माण कराया गांव गांव में नहरों का जाल बिछाया भारत को न सिर्फ आंतरिक रूप से मजबूत किया बल्कि दुनिया के सामने एक महाशक्ति भी बनाया भारत कभी अमेरिका जैंसे देश के सामने भी हाथ नहीं फैलाया न झुका अमेरिकी मदद प्राप्त पाकिस्तान को घर मे घुसकर मारा और उसके दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया कांग्रेस का इत्तिहास शुरू से ही भारत को आत्मनिर्भर महाशक्तिशाली बनाने का रहा है
देश को तीव्र गति से विकास की ओर ले जाने वाले कांग्रेसी प्रधानमंत्रियो की हत्याएं भी अब तो किसी सोची समझी देश विरोधी ताकतों की साजिशें लगती हैं।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने त्याग और बलिदान कांग्रेस की रीति नीति पर आगे कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी जी बहुमत के बाद भी खुद पीएम नहीं बनी बल्कि कांग्रेस के बरिष्ट नेता मनमोहन सिंह जी को बनाया यही कांग्रेस त्याग है।
देश की गति में बाधक हैं लड़वाने वाले
श्री वर्मा ने आगे कहा कि जो लोग निजी स्वार्थ के लिए लोगो को जाती धर्म के नाम पर आपस मे लड़वाते हैं वो देश के विकास की गति में सबसे बड़े बाधक हैं नफ़रत हिंसा झूठ सिंर्फ़ बर्बादी लाती है जबकि सत्य अहिंसा प्रेम भाईचारा अमन चैन के साथ तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ाता है।
जोड़ी नम्बर वन
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ को तेजी से विकास के पथ पर आगे बढाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओर हमारे बरिष्ट कांग्रेसी नेता उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव जी की जोड़ी नम्बर वन है स्वस्थ्य मंत्री के रूप में उन्होंने जो कार्य किया वह प्रशंसनीय है आज छत्तीसगढ़ के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में गरीबो किसानों मजदूरों को निःशुल्क इलाज मिल रहा है धरसीवा को ही देख लीजिए भाजपा के 15 साल के राज में हाल बेहाल थे न डॉक्टर मिलते थे न दवाइयां रिफर सेंटर बन गया था सरकारी अस्पताल प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता था आज धरसीवा में हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है और भी सुविधाओ को बढाने निरंतर प्रयास किये जा रहे है यही सब विकास जो पचा नहीं पा रहे वह हर समय इसी कोशिश में रहते हैं कि कांग्रेसियों को भी आपस मे कैंसे लड़ाया जाए।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861