गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
चाचौड़ा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा था समर कैंप का समापन अवसर पर कबड्डी मैच का आयोजित किया गया इसमें महाकाल सेवन स्टार बीनागंज और एथलीट क्लब चाचौड़ा के बीच मैच खेला गया ।
इसमें विजेता बीनागंज टीम रही उपविजेता टीम चाचौड़ा रही इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रश्मि कृष्ण मुरारी शर्मा जी उपस्थित रहे । समापन अवसर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले टीमों के खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए । और वहां पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को स्वल्पाहार कराया गया । इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग चाचौड़ा के समन्वयक तौफीक खान ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया । इस मैच में रेफरी की भूमिका निशांत यादव और श्री राम माली ने निभाई ।