ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी साझा की है। वॉर्नर अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। इससे पहले वह एशेज सीरीज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेंगे। डेविड वॉर्नर इस सीरीज में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे।
डेविड वॉर्नर फिलहाल भारत के खिलाफ WTC फाइनल की तैयारी कर रहे हैं। वॉर्नर इसके बाद 16 जून से शुरू होने वाली एशेज सीरीज का हिस्सा होंगे। आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक, डेविड वॉर्नर जनवरी 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद रिटायरमेंट लेंगे। यह उनका घरेलू मैदान है। इससे पहले डेविड वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेल सकते हैं।
डेविड वॉर्नर क्रिकेट करियर
टॉम मूडी ने चुनी WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने भारतीय प्लेइंग का चयन किया है। उन्होंने स्पिनर्स की जगह तेज गेंदबाजों को तरजीह दी है। एक स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए टॉम ने अपनी टीम चुनी।
टॉम मूडी की भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भारत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, शमी, सिराज और उमेश यादव।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.