रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
ग्राम पंचायत तामोट में लाखो की लागत से तालाब का निर्माण किया जा रहा था तालाब के गहरीकरण में निकाली गई मिट्टी को तालाव की पाल पर डालना था पर सचिव रामदास ओड और इंजीनियर भानु की मिलीभगत से तालाब से निकलने वाली मिट्टी को गांव में डलवा दिया गया नाम न छापने की शर्त पर बताया की हम तो तालाब से निकली मिट्टी ही डलवा रहे है जिसका ट्राली के हिसाब से पैसा भी से रहे है हमारे गांव में तालाब से बड़ी संख्या में मिट्टी गांव में कई स्थानों पर डाली गई है आपको बता दे की तालाब से निकलने वाली मिट्टी को कही और नही बेचा जा सकता है पर सचिव और इंजीनियर की मिलीभगत से कई स्थानों पर मिट्टी डाली गई है जिसमे दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी कई स्थानों पर डाली गई है जब हमारे द्वारा जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के मुख्यकार्यपालन अधिकारी संजय अग्रवाल से तालाब से निकाली जा रही मिट्टी को बेचने की जानकारी उनको दी तो उनके द्वारा इंजीनियर सतीश अग्रवाल को जानकारी देकर मिट्टी बेचने की जानकारी देने की बात कही जिसके दूसरे दिन गांव में मिट्टी बेचना बंद कर दिया गया था अब सवाल यह उठता है की जब मिट्टी को बेचा नही जा सकता तो फिर किसकी मिलीभगत कर सचिव और इंजीनियर मिट्टी को बेच रहे थे