Let’s travel together.

खाद्यान्न विक्रय की राशि जमा के नाम पर ठगी से रहें सावधान,राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी

0 55

स्वयं प्रतिनिधि से मिलकर समस्या का समाधान करें

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट

खाद्यान्न विक्रय की राशि जमा के नाम पर ठगी के संबंध में सूचना जारी की गई है । वर्तमान डिजिटल युग में सायबर ठगों द्वारा किसानों को फोन कॉल पर मंडी, सहकारी समिति या स्वसहायता समूह का प्रतिनिधि बताकर उनके विक्रय किये गए अनाज की राशि खाते में जमा करने के नाम पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त कर वित्तीय धोखाधडी की जा रही है। किसानों द्वारा अपनी कृषि उपज प्रायः मंडी, सहकारी समित या स्वसहायता समूह आदि को बेची जाती हैं, जिसकी विक्रय राशि का भुगतान बाद में उनके बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाता है। सायबर ठग इसी सुविधा का दुरूपयोग कर किसानों को मंडी, सहकारी समित या स्वसहायता समूह आदि के नाम से फोन कॉल कर उनके अनाज की राशि खातें में शीघ्र जमा कराने, खाते का वेरिफिकेशन (सत्यापन ) या अन्य किसी बहाने से ओटीपी प्राप्त कर खाते से ऑनलाइन ट्रार्सेक्शन के माध्यम से राशि ट्रांसफर कर लेते हैं, इस प्रकार किसान वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है। ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्रायः 4 से 8 अंको वाला गोपनीय सुरक्षा कोड होता है, जो ऑनलाइन ट्रांसेक्शन को सफल बनाने के लिए खाताधारक के मोबाइल पर प्राप्त होता है। ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) किसी खाते से राशि के ऑनलाइन भुगतान के लिए आवश्यक होता है, खाते में राशि जमा करने के लिए ओटीपी आवश्यक नही होता है। ऐसे ठगों से बचने के लिए एहतियात ज़रूरी है।
जैसे कि फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत गोपनीय जानकारियां जैसे ओटीपी, पिन, पासवर्ड, एटीएम कार्ड क्रमांक, सीवीवी क्रमांक 3 अंको वाला एक सुरक्षा कोड जो एटीएम कार्ड के पीछे लिखा होता है। कार्ड समाप्ति दिनांक, जन्म दिनांक आदि किसी के साथ साझा न करें। अनाज विक्रय की राशि बैंक खाते में जमा न होने या विलंब होने पर मंडी, सहकारी समित या स्वसहायता समूह। अपने परिवार के सदस्यों विशेषकर बच्चों को सायबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करें एवं उन्हें फोन कॉल पर ऊपर वर्णित व्यक्तिगत गोपनीय जानकारियां किसी से भी साझा न करने की सख्त हिदायत दें। और यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या Toll Free नम्बर 1930 पर करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811