रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
औबेदुल्लागंज नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने की जो मुहिम चलाई जा रही है जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष सुबेग सिंह शीतल ने जानकारी देते हुए बताया कि सबके साथ एक समानता नहीं की जा रही है ।गरीबों के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं। केवल और केवल गरीब जनता को ही परेशान किया जा रहा है ।जो अवैध निर्माण रोड से नाली के आगे कई दुकानदारों ने लोहे की सीढ़ियां और टाइल्स लगाकर जो अवैध कब्जा किया गया है पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही यह भेदभाव पूर्ण कार्य नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा है इसका आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करती है गरीबों पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा यदि नगर पंचायत द्वारा अब भेदभाव किया गया तो आम आदमी पार्टी उसका खुलकर विरोध करेगी जिसका जिम्मेदार नगर पंचायत खुद होगी आम आदमी पार्टी का सरकार से यही निवेदन है कि किसी गरीब के साथ भेदभाव ना करके सबके साथ एक समान व्यवहार किया जाए। और जो गरीबों की दुकान है हटाने की सरकार कोशिश कर रही है उनको पहले किसी दूसरे उचित स्थान पर स्थानांतरण किया जाए इस अवसर पर आम आदमी पार्टी रायसेन जिला उपाध्यक्ष सुबेग सिंह शीतल ,एडवोकेट दीपक दुबे ,साहिल ब्लैडर, अंकित लोवंशी , प्रवीण नागर, पवन ठाकुर , संतोष केवट, नारायण केवट ,राहुल मालवीय, विवेक गौर , गौरव गौर , उपस्थित रहे।