देवेश पाण्डेय सिलवानी
दिगम्बर जैन समाज के महान आचार्य राष्ट्रीय संत 108 विद्या सागर जी महाराज के 50वां दीक्षा दिवस के अवसर पर भारतीय डाक विभाग द्वारा आचार्य विद्या सागर जी महाराज के चित्र का 5 रूपए मूल्य डाक लिफाफा जारी किया है।
मंगलवार को नगर के डाक घर कार्यालय में इस डाक लिफाफा का विमोचन कार्यक्रम सिलवानी के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व लोक निर्माण मंत्री व वर्तमान विधायक ठाकुर रामपालसिंह ने डाक लिफाफा का विमोचन किया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि विभोर जैन, हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष नारायण यादव, कौशल कुमार जैन, संतोष जैन एडवोकेट, चंद्रकुमार जैन, निर्मल बजाज, अभिषेक सिंघई, संजय मस्ताना, सचिन जैन सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।