ग्वालियर। अंबेडकर महाकुंभ में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, जगदीश देवड़ा, प्रभुराम चौधरी, मीना सिंह, महेन्द्र सिंह सिसौदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर, महापौर डा. शोभा सिकरवार मौजूद रहेंगी। मुख्यमंत्री इस आयोजन में 61.33 करोड़ के छात्रावास का लोकार्पण करेंगे और विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम में लोगों को लाने के लिए 850 बसें अधिग्रहित की गई हैं। मुख्यमंत्री
आयोजन स्थल पर लगाई गई बाबा साहब के जीवन पर केंद्रित चित्र गैलरी एवं प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
एट्रोसिटी एक्ट में दर्ज मामले वापस लेने का एलान कर सकते हैं सीएम
सीएम शिवराज रविवार को आंबेडकर महाकुंभ में जाने से पहले प्रेस्टीज कालेज में दो अप्रैल 2018 को हुए एट्रोसिटी हिंसा से जुड़े दोनों पक्षों से चर्चा करेंगे। दोनों पक्षों से बात करने के बाद सीएम मंच से सभी आपराधिक प्रकरणों को वापस लेने की घोषणा कर सकते हैं।
बाबा साहेब ने अनुसूचित वर्ग के हितों के लिए असाधारण कार्य किया: सिंधिया
बाबा साहेब आंबडेकर सिर्फ भारत की पूंजी नहीं, बल्कि समूचे विश्व की धरोहर हैं। वे सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि समूचे विश्व की सबसे महान हस्ती थे। गुरु संत, महात्माओं की परंपराओं में एक नाम आंबेडकर का भी है, वे साधारण मानव नहीं थे, उन्होंने अनुसूचित वर्ग के हितों के लिए असाधारण काम किया, जिससे समूचा देश आज उन पर गर्व करता है। यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होटल आदित्याज में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आयोजित अनूूसूचित जाति मोर्चा के कार्यर्ताओं की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल का पानी मीठा है। अतिथि सत्कार में ग्वालियर नंबर वन है, जैसा स्वागत ग्वालियर में होता है, ऐसा समूचे प्रदेश में कहीं नहीं होता, इसलिए कल महासमागम में मुख्यमंत्री सहित आगुंतक अतिथियों को दिखा दें कि ग्वालियर कैसे स्वागत करता है। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी संबोधन में एक बार फिर चूक कर गईं। उन्होंने अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री कह दिया। यह पहला अवसर नहीं हैं जब उनसे ऐसी चूक हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.