– रामलला में हुई बैठक
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
महिला सभा की पदाधिकारियों द्वारा चौरासी क्षैत्र का प्रवेश द्वार दिनारा से श्री शीतला माता दरबार में अर्चना पूजन कर,चुनरी चढाकर,यात्रा का शुभारंभ दिनारा की पदाधिकारी रश्मि सोनी, कोषाध्यक्ष चौरासी क्षेत्रीय महिला सभा, चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा उपाध्यक्ष मनीषा कंथारिया, चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा संगठन मंत्री सविता गेडा ने भ्रमण पर निकली मातृशक्ति का फूल मालाओं, श्री फल से स्वागत सम्मान कर ,अल्पाहार कराकर शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।भ्रमण के दौरान श्री पीताम्बरा माई,शक्ति पीठ,दतिया,श्री रामराजा सरकार औरक्षा धाम,नौमिषारण्य तीर्थ सहित श्री अयोध्या धाम के पवित्र स्थलों पर प्रभु श्री राम के दर्शन लाभ लिए।
चौरासी क्षेत्रिय महिला सभा की चार बैठक बहुत ही सहज,सरल और अपनत्वता से सम्पन्न हुई और इसी क्रम में पाँचवीं बैठक का आयोजन पदाधिकारियों की मौजूदगी में श्री रामलला जन्मभूमि, गहोई धर्मशाला आयोध्या धाम मे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई।
महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा गीता नगरिया ने बैठक के दौरान उद्बोधन देते हुए कहा कि समाज सेवी, सेवा भावी चौरासी क्षेत्रिय महिला सभा अध्यक्षा ज्योति जी डेंगरे के कार्यकाल में नारी शक्ति को जो ऊर्जा और जागरूकता मिल रही हैं, वह सदैव अनुकरणीय हैं और आज चौरासी महिला सभा की जो महती भूमिका,महिला महासभा को मिल रही हैं,वह हमारे लिए गर्व का विषय हैं।
इतना ही नहीं, गर्मी मे शीतल जल शरवत,सर्दियों मे जरूरत मंदों को ऊनी वस्त्र, कम्बलों का वितरण, महिलाओं को शसक्त, स्वाबलंबी बनाने सिलाई मशीनों का उपहार देना,धार्मिक आयोजन, राष्ट्रीय कार्यक्रमो, के माध्यम से समाज मे जनजागरण, मे महती भूमिका अदा कर महासभा के बर्षभर के सभी कार्य क्रमो को कराना।अध्यक्षा के साथ सचिव तरूणा नीखरा की कार्यशैली और व्यवस्थाओं की सराहन करते हुए,समस्त क्षेत्रिय नारी समाज का मनोबल बढ़ाया।
मातृशक्ति, अपनी अध्यक्षा और सचिव महोदया के नेतृत्व में बहुत कुछ सीख रही है जो निश्चित ही समाजहित समाज की गौरवगाथा को गति दे रहा हैं।तीर्थ यात्रा मे मौजूद महिलाओं रेखा कंदेले उपमंत्री, मनीषा नौगरैया सलाहकार, शोभा च ऊदा संयोजक, सुमनसोनी,संयोजक, गहोई वैश्य महिला समाज शिवपुरी उपाध्यक्ष मंजू सोनी, का सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता नगरिया,चौरासी क्षेत्रीय अध्यक्ष ज्योति डेगरे ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री महिला सभा भारती खर्द, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बबीता बिजपुरिया, मुंबई से पधारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला सभा वंदना पिपरसानियां, सहित चंबल क्षैत्रीय महिला सभा, बुंदेलखंड महिला सभा मौजूद रही।