Let’s travel together.

वन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी जामपाटी में 70 मकान ध्वस्त

25

बुरहानपुर। जंगल की अवैध कटाई कर वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ शुरू हुई पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रही। चार जिलों के एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की मौजूदगी में जामपाटी गांव के 70 से ज्यादा मकान ध्वस्त किए गए।

मकानों को धराशायी करने के लिए पुलिस ने 11 जेसीबी लगाई थीं। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि अतिक्रमणकारियों का यह ठिकाना पानखेड़ा के जंगल की अवैध कटाई और वन भूमि पर अतिक्रमण का केंद्र रहा है। इस ठिकाने को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि पानखेड़ा और जामपाटी के आसपास करीब पंद्रह से बीस वर्ग किमी के जंगल को अतिक्रमणकारियों ने पूरी तरह साफ कर समतल मैदान बना दिया है। इस भूमि पर ट्रैक्टर चलाकर खेती के लिए तैयार कर लिया गया था।

पुलिस सुरक्षा के बीच वन विभाग ने यहां से भारी मात्रा में बरामद की गई सागौन की लकड़ी को भी उठाया है। इसके लिए वन विभाग ने कई ट्रक लगाए हैं। एक अनुमान के मुताबिक अवैध ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद झोपड़ों और घरों से करोड़ों रुपये कीमत की लकड़ी मिली है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि बुधवार को भी अतिक्रमण हटाने और लकड़ी उठाने का काम किया जाएगा।

अब तक यह कार्रवाई हुई

पुलिस ने शनिवार सुबह सीवल में अवैध अतिक्रमण हटा इस कार्रवाई की शुरूआत की थी। इसके बाद पानखेड़ा, बाकड़ी और जामपाटी में बने अवैध मकानों को ढहाया गया है। पहले दिन पुलिस ने 18 मकान, दूसरे दिन 800 से ज्यादा झोपड़े, तीसरे दिन 40 मकान और चौथे दिन 70 से ज्यादा मकान तोड़े हैं। इस तरह अब तक नौ सौ से ज्यादा मकान और झोपड़े तोड़े जा चुके हैं। इस पूरी कार्रवाई के दौरान डीआइजी खरगोन तिलक सिंह, कलेक्टर भव्या मित्तल सहित अन्य अधिकारी भी जंगल में डेरा डाले रहे। मंगलवार को पुलिस ने धूलकोट क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई के दौरान माहौल खराब करने वाले शेष तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811