–खरीदी केंद्रों पर बाहर पड़ा हजारों क्विंटल माल बारिश में भीगा
खरीदी तो शुरू हो गई परंतु बेयरहाउसों के बाहर पड़े हजारों क्विंटल माल की सुरक्षा के नहीं इंतजाम
सी एल गौर रायसेन
प्रदेश के कई जिलों सहित रायसेन जिले भर में शनिवार को शाम के समय आसमान में छाए बादलों ने बेमौसम बारिश करना शुरू कर दिया तेज हवा आंधी के बीच तेज बारिश भी शुरू हुई जिसके कारण खरीदी केंद्रों पर खरीद किए गए हजारों क्विंटल गेहूं भी बारिश में भीग गया है इसके अलावा जिले के अनेक वेयरहाउस के बाहर हजारों क्विंटल अनाज भी बेमौसम बारिश में भीग गया है वह इसी क्रम में बात की जाए तो बेमौसम बारिश ने रवि की गेहूं फसलों को काफी तादाद में नुकसान पहुंचाया है बारिश के कारण जिले भर में फसलों को करोड़ों का नुकसान होना बताया जा रहा है किसानों के खेतों में पकी पकाई खड़ी हुई फसल पर बेमौसम बारिश की मार पड़ने के कारण अन्नदाता किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दिखाई दे रही हैं
वैसे ही अन्नदाता अपनी फसल को सहेजने के लिए दिन रात एक कर रहा है वहीं दूसरी ओर प्रकृति ने भी बेमौसम बारिश करते हुए किसानों की और अधिक चिंता बढ़ा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में बेमौसम हुई बारिश के कारण जहां करोड़ों की फसल को नुकसान पहुंचा है वहीं दूसरी ओर खरीदी केंद्रों और वेयरहाउस के बाहर पड़े हजारों कुंतल माल का भी बारिश के कारण नुकसान हुआ है खरीदी केंद्रों पर खरीदी शुरू करने से पहले जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों द्वारा खरीदी गई फसल की सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं कुल मिलाकर लापरवाही बरती जा रही है इसी का कारण है कि शनिवार को भी बेमौसम बारिश के कारण बाहर पड़ा हजारों कुंतल मालवी बारिश में भीग गया है जिससे भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। ग्राम बनगवां तोरा बढ़नी मानपुर मऊ जागीर मुरेल कला नकतरा
नयापुरा मानपुर चांदना धनिया खेड़ी रायसेन के आसपास सहित जिले के अनेक गांव के किसानों ने बताया है कि बेमौसम हुई बारिश के कारण उनकी गेहूं की फसल को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है ग्रामीण किसानों का कहना है कि इस समय खेतों में पकी पकाई फसल खड़ी हुई है जो कि कटने का इंतजार कर रही है इसी बीच पर मौसम बारिश ने और हमारी तकलीफ और ज्यादा बढ़ा रही हैं बारिश होने के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है ग्रामीण किसानों ने मध्य प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से पटवारी हल्का बार कृषि क्षेत्रों का सर्वे कराने एवं किसानों को हुए नुकसान का शीघ्र ही मुआवजा देने की पुरजोर मांग की है।
गोहरगंज तहसील के गेहूं खेड़ा के खेत में लगी आग से 100 एकड़ की फसल हुई खाक,,,,,
जहां एक और बेमौसम बारिश ने रवि की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है वहीं शनिवार को ही इसी दौरान तेज हवा आंधी के बीच जिले की गोहरगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले गेहूं खेड़ा गांव के एक किसान के खेत में अचानक आग लग जाने के कारण उसकी 100 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है आग इतनी खतरनाक थी कि आसपास के ग्रामीण बहुत संख्या में मौके पर पहुंचे परंतु आग की लपटें देखकर उनकी आग बुझाने के लिए हिम्मत नहीं हुई जिसके कारण तेज हवा आंधी के बीच आग और ज्यादा बढ़ते गई और पूरे 100 एकड़ की फसल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया सूचना मिलते ही औबेदुल्लागंज पुलिस, नगर पंचायत की दमकल भी मौके पर पहुंची परंतु तेज हवा आंधी के कारण आग की लपटें इतनी खतरनाक थी कि बुझने का नाम नहीं ले रही थी देखते ही देखते आसपास के गांव के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में खेत पर पहुंच गए थे उन्होंने भी आग बुझाने का पूरा प्रयास किया जब तक आपने 100 एकड़ की फसल को अपनी चपेट में ले लिया आगजनी से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।