सुरेन्द्र जैन
रायसेन जिले के तहसील बाड़ी में बस स्टैंड के समीप रिहायसी इलाके में स्थित विजय हार्डवेयर में रात लगभग दस बजे आग लग गई नगर के कुछ युवकों की सूझबूझ से बहुत बड़ा हादसा टल गया।
आग लगने की यह घटना मंगलबार की रात्रि लगभग दस बजे उस समय हुई जब पूरा मार्केट बन्द हो चुका है मुख्य मार्ग के किनारे स्थित विजय हार्डवेयर के बन्द शटर से कुछ युवकों ने धुंआ निकलते देखा और तत्काल दुकान संचालक विजय जैन को कॉल किया उन्हें आने में देरी होने पर धुंआ बढ़ता देख युवकों ने ताला तोड़ा तब तक हार्डवेयर संचालक मौके पर पहुच गए जैंसे ही शटर उठाया तो अंदर आग धधक रही थी युवकों ने बाल्टियों से आग पर काफी हद तक नियंत्रण किया और खंबे से बिजली सप्लाई बंद की सूचना मिलते ही नगर पंचायत की फायर बिर्गेड भी मौके पर पहुच गई
यदि समय पर युवकों द्वारा इस अग्निकांड को देखा नही जाता तो आज रात बाड़ी में एक बड़ी घटना हो सकती थी