आंगनबाड़ी केंद्र पर दीवानगंज चौकी प्रभारी ने बच्चों को तिलक लगाकर सघन पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का किया शुभारंभ
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
महिला बाल विकास द्वारा 15 फरवरी को प्रदेश सहित रायसेन जिले भर में सघन पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। यह अभियान 28 फरवरी तक चलेगा। इसी क्रम में सांची परियोजना की मुश्काबाद इंदिरा आवास आंगनबाड़ी केंद्र पर सघन पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सलामतपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाली दीवानगंज चौकी के प्रभारी सत्येंद्र दुबे पहुंचे। आंगनबाड़ी केंद्र पर चौकी प्रभारी का हार फूल मालाओं से स्वागत किया गया। दीवानगंज चौकी प्रभारी ने सर्वप्रथम आंगनबाड़ी के बच्चों को टीका लगाकर बच्चों का स्वागत किया। इसके पश्चात आंगनवाड़ी के बच्चों को बिस्किट वितरित किए। चौकी प्रभारी की उपस्थिति में सेक्टर सुपरवाइजर नीता अहिरवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सफीना बी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम सक्सेना एवं सहायिका ज्योति विश्वकर्मा द्वारा बच्चों का वजन एवं हाइट का माप लिया गया। एवं जेड स्कोर चार्ट के द्वारा सेम वा मैम बच्चों का आकलन किया गया। एवं चौकी प्रभारी के द्वारा पोषण मटके में दान दिया गया।
चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र मुश्काबाद में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। छोटे-छोटे बच्चों के बीच पहुंचकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए आगे भी सामग्री भेंट करता रहूंगा। और लोगों से भी अपील करता हूं कि वह भी आकर सहयोग करें। वहीं सुपरवाइजर अनीता अहिरवार ने उपस्थित महिलाओं को सघन पोषण पकवाड़ा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे, हेड कांस्टेबल अजय पटेल, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राहुल यादव, महेंद्र विश्वकर्मा सेक्टर सुपरवाइजर नीता अहिरवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सफीना बी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम सक्सेना, आंगनबाड़ी सहायिका ज्योति विश्वकर्मा एवं ग्राम की महिलाएं उपस्थित रही।