Let’s travel together.

सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन पर मिलेगा खास तोहफा, वानखेड़े स्‍टेडियम पर लगेगी लाइफ साइज प्रतिमा

33

महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर लगाई जाएगी। उम्‍मीद की जा रही है कि प्रतिमा का लोकार्पण सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्‍मदिन यानी 24 अप्रैल 2023 को किया जा सकता है।

क्रिकेट अधिकारियों के मुताबिक अगर अप्रैल में प्रतिमा लगने में कामयाब हुई तो मुंबई इंडियंस के फैंस को आईपीएल 2023 के दौरान इसकी झलक देखने का शानदार मौका मिल सकता है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) अध्‍यक्ष अमोल काले ने इंडियन एक्‍सप्रेस से इसकी पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा, ‘यह वानखेड़े स्‍टेडियम में लगने वाली पहली प्रतिमा होगी। हम फैसला करेंगे कि इसे कहां लगाना है।’

काले ने आगे कहा, ‘सचिन तेंदुलकर भारत रत्‍न हैं और हर कोई जानता है कि उन्‍होंने क्रिकेट के लिए क्‍या किया है। वो 50 साल के होने जा रहे हैं, तो एमसीए की तरफ से एक छोटी सी भेंट उनके लिए होगी। मैंने तीन सप्‍ताह पहले उनसे बातचीत की और उनकी मंजूरी प्राप्‍त हो चुकी है।’

तेंदुलकर ने किया निरीक्षण

सचिन तेंदुलकर अपनी पत्‍नी अंजलि के साथ मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर पहुंचे। यहां तेंदुलकर निरीक्षण करके अपने आदमकद प्रतिमा की जगह तय करेंगे। इस दौरान एमसीए अध्‍यक्ष अमोल काले मौजूद रहे। सचिन तेंदुलकर ने इस पर खुशी जताते हुए एएनआई से बातचीत में कहा, ‘यह अच्‍छा सरप्राइज है। मेरा करियर यही शुरू हुआ। यह यात्रा अविश्‍वसनीय पलों के साथ की है। मेरे करियर का सर्वश्रेष्‍ठ पल यही आया जब हमने 2011 वर्ल्‍ड कप जीता।’

पता हो कि तेंदुलकर के नाम पर पहले से ही वानखेड़े स्‍टेडियम में एक स्‍टैंड बना हुआ है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्‍ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया। तेंदुलकर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन (34,357) और सबसे ज्‍यादा शतक (100) जमाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811