जलवायु परिवर्तन के चलते शरबती गेहू पर पड़ रहा प्रतिकूल असर,गेहू के दाना छोटा रहने के साथ चमक फीकी होने की सम्भवना
अनुराग शर्मा सीहोर
मौसम के बदलते तेवर ओर जलवायु परिवर्तन के चलते सीहोर के शरबती गेहू की चमक फीकी होने के साथ साथ दाना छोटा होने के आसार बनने लगे है फरवरी में ही तापमान के बढ़ने के साथ साथ शरबती गेहू की फसल पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की सम्भवना बाद गई है।
दुनिया भर में प्रसिद्ध सीहोर के शरबती गेहू पर अब मौसम का असर साफ साफ देखा जा सकता है गेहू की बाली छोटी और पतली रहने की सम्भवना के साथ साथ शरबती गेहू अपनी चमक भी खो सकता है
एक ओर जहां शरबती गेहू का रकबा धीरे धीरे सिकुड़ता जा रहा है कृषि उपज मंडी में टोटल आवक का सिर्फ 1 प्रतिशत ही शरबती गेहू की अवाक रह गई है किसानों ने शरबती गेहू की जगह गेहू की अन्य वेरायटी बोना शरू कर दी है इसके पीछे बार बार होने वाले जलवायु परिवर्तन को मुख्य वजह मानी जा रही है मौसम के तापमान में अंतर के साथ पाला ,ओला , ओर अचानक शीत लहर के साथ साथ बेमौसम तापमान में वर्द्धि माना जा रहा है