Let’s travel together.

सम्राट अशोक बांध ( हलाली डैम) पर 24 करोड़ रूपए की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्य

0 165

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची ब्लॉक के  सम्राट अशोक बांध ( हलाली डैम) पर इन दिनों ओवरफ्लो पर काम किया जा रहा है हलाली डैम के कार्य के लिए सरकार ने 24 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं ओवरफ्लो पर 5 चैनल गेट लगाया जाएंगे पिछले साल जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और सांची ब्लॉक के क्षेत्रीय और स्वस्थ मंत्री प्रभु राम चौधरी हलाली डैम पर आकर जरूरी काम करने के निर्देश दिए गए थे इसी के तहत हलाली डैम पर ओवरफ्लो पर काम किया जा रहा है ।

पहले जो हलाली डैम पर ओवरफ्लो बना था उसको नीचे चट्टानों को फोड़ कर समतल किया जा रहा है ताकि हलाली डैम का पानी निकल सके क्योंकि जो अभी बना हुआ ओवरफ्लो है उस तक पानी आते-आते कई गांव हलाली डैम के पानी में डूब जाया करते हैं गांवों के किसानों की फसलें भी हलाली डैम के पानी में डूब जाती थी जिससे किसानों को काफी हनी होती थी उन गांव को डूब से बचाने के लिए पहले से ओवरफ्लो कुछ कम किया जा रहा है ताकि जो गांव डूब में आते हैं वहां अब हलाली डैम के पानी में ना डूबे इससे कई गांव डूबने से बच जाएंगे बता दें कि हलाली डैम का जब ओवरफ्लो चालू होता है तो उसके दायरे में कई गांव आते हैं जैसे कायमपुर , निनोद, सिग्रामपुर, बूदौर, बर्री , पीपलखेड़ी यदि गांव बारिश के समय हलाली डैम के पानी में डूब जाते हैं हलाली डैम के उस पार भी कई ऐसे गांव हैं जो इस पानी की जद में आते हैं उन्हीं को ध्यान में रखते हुए हलाली डैम पर 24 करोड़ की लागत से काम किया जा रहा है हलाली डैम पर 5 चैनल गेट बन जाने से अब यह गांव हलाली डैम के पानी में नहीं डूबेगा जैसे ही पानी का जलस्तर बढ़ेगा वैसे ही चैनल गेट खोलकर पानी को कम किया जा सकेगा जिससे किसानों की फसलें अब नहीं डूब पाएंगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811