मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची ब्लॉक के सम्राट अशोक बांध ( हलाली डैम) पर इन दिनों ओवरफ्लो पर काम किया जा रहा है हलाली डैम के कार्य के लिए सरकार ने 24 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं ओवरफ्लो पर 5 चैनल गेट लगाया जाएंगे पिछले साल जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और सांची ब्लॉक के क्षेत्रीय और स्वस्थ मंत्री प्रभु राम चौधरी हलाली डैम पर आकर जरूरी काम करने के निर्देश दिए गए थे इसी के तहत हलाली डैम पर ओवरफ्लो पर काम किया जा रहा है ।
पहले जो हलाली डैम पर ओवरफ्लो बना था उसको नीचे चट्टानों को फोड़ कर समतल किया जा रहा है ताकि हलाली डैम का पानी निकल सके क्योंकि जो अभी बना हुआ ओवरफ्लो है उस तक पानी आते-आते कई गांव हलाली डैम के पानी में डूब जाया करते हैं गांवों के किसानों की फसलें भी हलाली डैम के पानी में डूब जाती थी जिससे किसानों को काफी हनी होती थी उन गांव को डूब से बचाने के लिए पहले से ओवरफ्लो कुछ कम किया जा रहा है ताकि जो गांव डूब में आते हैं वहां अब हलाली डैम के पानी में ना डूबे इससे कई गांव डूबने से बच जाएंगे बता दें कि हलाली डैम का जब ओवरफ्लो चालू होता है तो उसके दायरे में कई गांव आते हैं जैसे कायमपुर , निनोद, सिग्रामपुर, बूदौर, बर्री , पीपलखेड़ी यदि गांव बारिश के समय हलाली डैम के पानी में डूब जाते हैं हलाली डैम के उस पार भी कई ऐसे गांव हैं जो इस पानी की जद में आते हैं उन्हीं को ध्यान में रखते हुए हलाली डैम पर 24 करोड़ की लागत से काम किया जा रहा है हलाली डैम पर 5 चैनल गेट बन जाने से अब यह गांव हलाली डैम के पानी में नहीं डूबेगा जैसे ही पानी का जलस्तर बढ़ेगा वैसे ही चैनल गेट खोलकर पानी को कम किया जा सकेगा जिससे किसानों की फसलें अब नहीं डूब पाएंगी