तेज धूप में भी धरसीवा पुलिस सिक्स लाइन पर कर रही संदिग्ध वाहनों की चेकिंग
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में काग्रेस के राष्टीय अधिवेशन को लेकर रायपुर ही नहीं बल्कि आस पास के थाना क्षेत्रो में भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है ओर पुलिस पुलिस अलर्ट मूड में हैं हर समय रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों में जो भी संग्धिन वाहन नजर आते हैं उनकी चेकिंग की जा रही है।

धरसीवा क्षेत्र से रायपुर की और जाने वाली रायपुर बिलासपुर सिक्स लाइन में शनिवार को एएसआई धन्नालाल पठारे एवं होमगार्ड के जवान चिलचिल्लाती धुप में भी निरंतर मार्ग से गुजरने वाली वाहन पर पैनी नजर रखे देखे गए उन्हें जो भी संग्धिन वाहन नजर आया उसे रोककर उसकी चेंकिग की गई।
सीएसपी राजीव शर्मा व टीआई शिवेंद्र ने बताया कि धरसीवा के समीप बिलासपुर राष्टीय राज्य मार्ग पर चरौदा के पास संग्धिन वाहन की चेकिंग की जा रही है!