सीहोर से अनुराग शर्मा
प्रधानमंत्री फसल बीमा व दावा वितरण कार्यक्रम में आये वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने संबोधन में देश के पूर्व प्रधनमंत्ररी अटल बिहारी वाजपेयी की तुलना शेर शाह सूरी से कर दी जगदीश देवड़ा ने जब अपना संबोधन शरू किया तो पिछली सरकार पर कार्य न करने के आरोप लगाने के बाद उन्हनो देश के विकास में अटल जी की भूमिका की तारीफ कारना शरू कर दिया अटल जी की तारीफ के दौरान जगदीश देवड़ा ने सड़क निर्माण के लिए ” अटल जी की तुलना शेरशाह सूरी से करते हुवे कहा कि देश मे अगर सड़को का निर्माण किसी ने किया है तो शेरशाह सूरी के बाद अटल जी ने किया है “जगदीश देवड़ा के इस कथन पर अब विवाद शरू हो गया है शेरशाह सूरी का असली नाम फरीद खा था व बाबर की सेना में एक सैनिक के रूप में कार्य शरू किया बाद में सेनापति बन गया था अब सवाल ये है कि जगदीश देवड़ा ने देश के पूर्व पधानमंत्री की तुलना करने लिए शेरशाह सूरी को चुना जबकि विक्रमादित्य , सम्राट अशोक , राजा भोज रानी अहिल्याबाई जैसी हस्तियां भी थी जिन्हनो विकास की रूप रेखा के साथ देश को विकास की नई उचाईयो पर पहुचाया