शिवलाल यादव रायसेन
कांग्रेस के रायसेन जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल और बरेली के विधायक देवेंद्र पटेल गडर बासनी प्रदेश की भाजपा सरकार पर विकास यात्राओं के लेकर निशाना साधा है। वह कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में बरेली उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेंद्र पटेल कहां की प्रदेश की शिवराज सरकार विकास के नाम पर आम जनता को धोखा दे रही है। लापरवाही का आलम यह है कि विकास यात्रा के नाम पर जिले के सभी सरकारी दफ्तर खाली हो गए हैं लोग छोटे-मोटे काम के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं यह सिलसिला आगामी 20 फरवरी तक चलेगा। आलम यह है कि जिले के प्रशासनिक अधिकारी भाजपा नेता मंत्री विधायकों को महिमामंडित कर रहे हैं और गांव-गांव में बैठकें लेकर विकास यात्रा में शिरकत कर रहे हैं।गांव गांव में घूमकर अधिकारी सिर्फ टाइम पास करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार और विकास यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर विकास यात्रा निकालने की जरूरत क्या पड़ी है ।जनता के करोड़ों रुपए का धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
विकास यात्रा पर चुटकी लेते हुए बरेली के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल गडरवास ने कहा कि विकास यात्रा के नाम पर वह आमजनों को गुमराह कर रही है ।वास्तव में यदि आमजन की समस्याओं को सुनना है तो दफ्तर में अधिकारियों को पूरे समय कुर्सी पर बैठने का दिशा निर्देश दें ।ताकि लोगों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्याओं का हल हो सके। कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल विधायक देवेंद्र पटेल गडरवास ने आगे कहा कि देश प्रदेश में महंगाई डायन की मार से आमजन बुरी तरह से कराह रहे हैं ।मौजूदा समय में शिक्षित बेरोजगारी की समस्या और बिजली के बढ़े हुए दामों पर कहा कि अब समय आ गया है आमजन कांग्रेस पार्टी की नए साल में नई सरकार बनाएं ।साथ ही दूसरों की बैसाखियों पर मप्र में टिकी झूठी और निकम्मी भाजपा की सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएं ।उन्होंने फिर दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाएं और किसानों के कर्जे माफ कराएं। निराश्रित पेंशन फिर से ₹900 की जाएगी ।कर्मचारियों की पेंशन बहाल बहाली कराई जाएगी।