बरेली रायसेन से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट
नेशनल हाईवे 45 पर चार घंटे के वीच दो दिल दहलाने वाली दर्दनाक घटनाये घटी जिससे नगर मे सनसनी फैल गयी ।पहली घटना सुवह 12.15 पर घटी दूसरी 4 वजे ।24 वर्षीय योगेश विश्वकर्मा पेट्रोल डलवाने स्कूटी से जा रहा था सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे स्कूटी घुस गयी जिससे वुरी तरह ट्रक मे फस गयी मौके पर ही मौत हो गयी।
वही आधा किलो मीटर की दूरी से भी कम वगलबाड़ा चौराहे पर मां वेटे नर्मदा स्नान के लिये जा रहे थे ट्र के सामने आने से मां घायल हो गयी वेटा दूर फिक गया स्कूटी ट्रक मे फसी आधा कि.मी.तक घिसटती चली गयी।जिसमे बेटे की मौत हो गई।उसी समय विधायक का काफिला निकलता हुआ चला जाता है प्रत्यक्षदर्षियो ने वीडियो वनकर वायरल कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि चौराहे पर भीड़ रहती है सैकड़ो वाहनो का आवागमन होता है हाईवे पर किसी भी प्रकार के ब्रेकर ,काशन एवं ट्रेफिक इंतजाम नही है।