श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती दीपेंद्र नाथ चौधरी के कुशल पर्यवेक्षण में , क्षेत्राधिकारी महोदय रुधौली श्रीमती प्रीति खरवार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 20.01.2023 को रुधौली पुलिस टीम द्वारा मय पुलिस बल के क़स्बा रुधौली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत कस्बे के विभिन्न स्थानों भानपुर रोड, मुडियार, डुमरियागंज रोड, बखिरा तिराहा एवं क़स्बा रुधौली में पैदल गस्त किया गया, पैदल गश्त के दौरान चौराहो, मार्केट, भीड़- भाड़ वाले जगहों आदि पर सन्दिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओ की गहनता से चेकिंग की गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.