भोपाल। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में शहर के अलग-अलग इलाकों में पतंगोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं, जो कल रविवार तक आयोजित होते रहेंगे। शनिवार दोपहर 12 बजे नरेला विधासनभा क्षेत्र के एकतापुरी दशहरा मैदान पर भी पतंगोत्सव कार्यक्रम रखा गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पतंगबाजी की। पतंगबाजी के इस कार्यक्रम में महापौर मालती राय और स्थानीय पार्षद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पतंगबाजी के दौरान विश्वास सारंग ने भी पतंग उड़ाने का आनंद लिया। इस दौरान उनके बाजू में खड़ीं महापौर मालती राय डोर की गिर्री संभाले नजर आईं।
राम मंदिर के लिए भेजेंगे चांदी की 17 ईंटें
यहां मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान मंत्री सारंग ने घोषणा की कि नरेला विधानसभा से चांदी की 17 ईंटें राम मंदिर के लिए भेजेंगे। विधानसभा क्षेत्र के सभी 17 वार्डों में की जाएगी चांदी की ईंटो की पूजा की जाएगी। नरेला विधानसभा का हर राम भक्त अयोध्या राम मंदिर में अपना योगदान देगा। पतंगोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चित्र छपी पतंगें आसामान में उड़ती हुई दिखीं। नरेला क्षेत्र के 17 वार्डों में पतंग महोत्सव आयोजन के साथ लड्डू और खिचड़ी का वितरण किया गया।
कोलार में रविवार को होगी पतंगबाजी, परंपरागत आयोजन में उड़ेंगी रंग-बिरंगी पतंगें
शहर के उपनगर कोलार में परंपरागत पतंगबाजी का आयोजन रविवार को मंदाकिनी दशहरा मैदान पर होगा। कोरोना के कारण दो वर्ष बाद पतंगबाजी आयोजन में शहर के अलग-अलग इलाकों से लोग आएंगे। आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ेंगी। पतंगबाजी में जीतने वाले लोगों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस आयोजन में पहली बार महिलाएं भी पतंगबाजी करते हुए दिखेंगी। अलौकिक सेवा समिति का इस बार 25वां आयोजन हैं, इसलिए पतंगबाजी का उत्साह दोगुना देखने को मिल रहा है। आयोजन में सबसे लंबी व छोटी पतंग देखने को मिलेगी। समिति के संयोजक पंडित विजय शंकर दीक्षित ने बताया कि इस बार पतंगोत्सव का सिल्वर जुबली आयोजन है। आयोजन सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। किसी भी प्रतिभागी को चाइना मांझा का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करने दिया जाएगा। समिति के सदस्य सभी प्रतिभागियों की पतंग व मांझा की जांच करेंगे। इसके बाद ही पतंगबाजी करने दी जाएगी। आयोजन स्थल पर गुड़ व तिल के लड्डू, गजक खाने का लोग लुत्फ उठा सकेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.