श्रावस्ती में नौवें थाने का शुभांरभ…थाना हरदत्त नगर में 44 गांव शामिल, चार हल्कों में बांटा गया पुलिस स्टेशन
श्रावस्ती की कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले में नौवां थाना स्थापित कर दिया गया है। पिछले महीने सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर नए थानों के बारे में आदेश जारी किया था। जिसके बाद जनपद के हरदत्त नगर गिरन्ट में थाना हरदत्त नगर गिरन्ट का शुभारंभ कर दिया गया। क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों पर इससे लगाम लगेगी। अपराधियों में पुलिस का डर भी बढ़ेगा।
जिले में अभी तक 8 थाने थे, जिसमें कोतवाली भिनगा, सिरसिया थाना, मल्हीपुर, गिलौला थाना, थाना इकौना और कुछ समय पहले मॉडन थाने को भी नया रूप दिया गया था। जिस का संचालन शुरू कर दिया गया। अब शासन के निर्देश पर नया थाना हरदत्त नगर गिरन्ट बनाया गया है। थाना मल्हीपुर के 37 गांव को काटकर हरदत्त नगर गिरन्ट थाने में शामिल किया गया है, जबकि थाना सोनवा के 7 गांवों को हरदत्त नगर थाने में जोड़ा गया है। जिसके चलते अब करीब 44 गांव को नए थाने में सम्मिलित किया गया है। वहीं थाने को चार हल्कों में बांटा गया है।
अभी तक हरदत्त नगर गिरन्ट चौकी के रूप में स्थापित था, जिसका दायरा काफी कम ही था। वहीं थाना मल्हीपुर का क्षेत्र काफी बड़ा होने के चलते पुलिस को भी हल्का दूर–दूर होने के चलते काफी समस्या होती थी। वहीं फरियादियों को भी थाने तक पहुंचने में काफी परेशानियां उठानी पड़ती थीं। लेकिन अब हरदत्त नगर गिरन्ट थाना होने के चलते पुलिस और फरियादियों की समस्या दूर हुई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.