Let’s travel together.

इस बार एक नहीं दो दिन की लग रही है अमावस्या, जानें क्या है महत्व

0 476

अमावस्या तिथि आमतौर पर एक दिनों की होती है लेकिन कई बार ऐसा संयोग बनता है कि अमावस्या और दूसरी तिथियां दो दिनों की हो जाती है। इस साल जनवरी और फरवरी में कुछ ऐसा ही संयोग बनने जा रहा है। हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि साख तौर पर सोमवार, मंगलवार और शनिवार की अमावस्या का काफी महत्व बताया गया है। इस दिन स्नान, दान व तर्पण करना बहुत ही पुण्यदायक और लाभदायक माना गया है। माघ मास में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है।

मौनी और माधी अमावस्या अबकी बार 1 फरवरी दिन मंगलवार को लग रही है। इसके साथ ही मौनी अमाव्साय के साथ अबकी बार महोदय नामक दुर्लभ योग भी रहेगा। मंगलवार को अमावस्या होने से इसे भौमावती अमावस्या कहा जाएगा। लेकिन भौमवती अमावस्या इस दिन पूरे दिन नहीं रहेगी। तिथियों का ऐसा संयोग बन गया है कि सोमवार को ही अमावस्या लग जा रही है। यही वजह है कि अबकी बार माघ मास में सोमवती और भौमवती अमावस्या का अनोखा संयोग बना है।

मौनी अमावस्या तिथि की शुरुआत
पंचांग गणना के अनुसार, सोमवार 31 जनवरी को अमावस्या तिथि की शुरुआत दोपहर में 02 बजकर 19 मिनट पर हो जाएगी। अमावस्या तिथि को लेकर ऐसा माना गया है कि अगर सोमवार को सूर्यास्त से पहले कुछ पल के लिए ही अगर अमावस्या की तिथि लग जा रही है तो उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। इस दिन अच्छी बात यह है कि यह तिथि दोपहर के समय लग रही है, जिससे पितरों के कार्य भी किए जा सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस दिन दोपहर के समय अमावस्या तिथि लग रही हो, उस दिन पितृ पूजन और पितरों के नाम का तर्पण किया जाना चाहिए। जिस दिन सुबह में अमावस्या तिथि लग रही हो उस दिन अमावस्या में देव कार्य यानी देव पूजन का कार्य करना उचित होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

स्वास्थ्य राज्यमंत्री  जनकल्याण शिविर में हुए शामिल     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |     रायसेन की रामलीला :: श्री राम सीता विवाह प्रसंग की अति सुंदर प्रस्तुति     |     सलामतपुर चौराहे के पास बस और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, 9 यात्री लोग घायल विदिशा रेफर     |     दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ रंगारंग समापन,जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस सेमिनार को बनाया ऐतिहासिक     |     रोज निकल रही ओवरलोड भूसे से भरी ट्रालियां,पुलिस सिर्फ छोटे वाहनो की चेकिंग में मस्त,राहगीर हो रहे है परेशान     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     इमरजेंसी एंबुलेंस 18 दिन से बेंटीलेटर पर ,सांची से मंगाना पड़ती हे एम्बुलेम्स     |     जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन, 38 आवेदन प्राप्त      |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मानवीयता की मिसाल पेश की     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811