Let’s travel together.

सांसद केपी यादव की गुगली पर बोल्ड हो गए नगर पालिका सीएमओ

0 62

शिवपुरी नगर पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार और अनियमितता का मामला मंच से उठाया सांसद केपी यादव ने

– शिवपुरी नगरपालिका सीएमओ और पिछोर के आपूर्ति अधिकारी को सीएम ने किया सस्पेंड

रंजीत गुप्ता शिवपुरी
सांसद केपी यादव की गुगली पर नगरपालिका के सीएमओ शैलेश अवस्थी बोल्ड हो गए। शुक्रवार को शिवपुरी के पोलोग्राउंड पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत संभागस्तरीय हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में सांसद केपी यादव ने शिवपुरी नगर पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में लेटलतीफी का मामला उठाया। सांसद केपी यादव ने इस मुद्दे को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सांसद का भाषण समाप्त होते ही इस मांग को लेकर सिंघम के रोल में आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही नगरपालिका के सीएम शैलेश अवस्थी को सस्पेंड करने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर पालिका सीएमओ के अलावा पिछोर के आपूर्ति अधिकारी नरेश मांझी के द्वारा कोलारस में अपनी पदस्थापना के दौरान राशन वितरण में की गई अनियमितता को लेकर भी नरेश मांझी को सस्पेंड कर दिया।

मंच से सांसद बोले- अधिकांश योजनाओं का नगर पालिका में बुरा हाल-

सांसद केपी यादव ने पोलोग्राउंड पर आयोजित हितग्राही सम्मेलन के दौरान मंच से ही इस बात को उठाया कि शिवपुरी नगर पालिका में विकास योजनाओं का बुरा हाल है , जनता त्रस्त है। मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी के दौरान सांसद केपी यादव ने सिंध जल आवर्धन योजना में लेटलतीफी और जनता की परेशानी सहित विकास कार्यों में की जा रही देरी का मामला भी उठाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सांसद केपी यादव ने मांग की कि आपका सिंघम रूप अन्य जिलों में देखने को मिला इसलिए यहां भी आप अपना रूप दिखाएं। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी को सस्पेंड करने की घोषणा कर दी।

नगर पालिका में चल रहे घपले को सांसद ने उठाया तो जमकर लोगों ने बजाई तालियां-

सांसद केपी यादव ने मंच से जब नगरपालिका में चल रही अनियमितता और विकास योजनाओं की धीमी गति का मामला उठाया और जनता की परेशानी के मुद्दे को सीएम के समक्ष रखा तो कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। इसके बाद तय हो गया था कि सीएमओ नगरपालिका की विदाई अब तय है। बाद में जब मुख्यमंत्री मंच से बोलने के लिए आए तो उन्होंने सीएमओ को सस्पेंड करने की घोषणा कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने की हेलमेट चेकिंग,की चालानी कार्रवाही     |     इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811