8 वर्ष की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी और नावालिग की मां को भी 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दण्डित किया
रायसेन। न्यायालय अनन्य विशेष न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012) जिला रायसेन द्वारा आरोपी राकेश प्रजापति आ. चम्पांलाल प्रजापति आयु 24 वर्ष को धारा 376 (ए बी) भादवि में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10 हजार रु जुर्माने तथा आरोपिया पुष्पा तेकाम पत्नि राजेन्द्रय तेकाम आयु 30 साल , को धारा 376(ए बी) सहपठित 109 भादवि में 20 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 10,000 रु जुर्माने से दण्डित किया गया।
इस मामले में शासन की ओर से श्रीमती भारती गेडाम, अति.जिला लोक अभियोजन अधिकारी, जिला रायसेन ने पैरवी की।
घटना अनुसार 27 अगस्त 18 को चाइल्डलाइन टीम रायसेन को सूचना प्राप्त हुई थी कि दीवानगंज गार्डन के पास अभियोक्त्री के साथ उसके माता-पिता मारपीट कर रहे है। चाइल्ड् लाइन टीम रायसेन द्वारा नाबालिक अभियोक्त्री की काउंस्लिंग की गई, जिसमें उसने बताया कि उसकी मम्मी(आरोपी पुष्पा) बहुत खराब है। आरोपिया पुष्पा ने उसके पापा को छोड़ दिया है और ग्राम झिरियाटोला से झांसी आ गई है। झांसी में उसकी मम्मी के पास कई आदमी रोज आते थे और एक आदमी के साथ उसकी मां पुष्पा रहती थी। एक दिन उसकी मम्मी उस आदमी को छोड़कर झांसी से जबलपुर आ गई और उसे भी साथ ले आई, वहां अरोपिया उसके साथ मारपीट करती थी। फिर उसकी मम्मी उसके साथ मण्डीदीप से भी आ गई और आरोपी राकेश के साथ रहने लगी। वे तीनों ट्रेन में बैठकर मण्डीदीप से दीवानगंज आ रहे थे, तब आरोपी राकेश पीडिता के साथ छेडछाड करने लगा। घटना के बारे में उसकी मम्मीद ( आरोपिया) को बताया तो उसने पीडता को मारा और कहने लगी यदि सारी बाते किसी से कही तो तुझे मार देंगे। उसने डर के कारण किसी को घटना नहीं बताई। फिर दीवानगंज में आरोपी ने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। और कहा कि घटना किसी को बताने पर वह उसे जान से मार डालेगा। इसके पश्चात थाना सलामतपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना अंतर्गत लिया गया। विवेचना उपरांत यह चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
न्यूज सोर्स-श्रीमती शारदा शाक्य
मीडिया प्रभारी जिला रायसेन मप्र