Let’s travel together.

भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित

0 58

रामभरोसे विश्वकर्मा मण्डीदीप रायसेन

औद्योगिक नगर में रघु कोचिंग क्लासेस द्वारा बास्केट बाल मैदान में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही नपा अध्यक्ष प्रियंका राजेन्द्र अग्रवाल, शिक्षाविद शरद द्विवेदी, आचार्य सत्यसिंधु व इण्डस्ट्रीज ऐसोसियन अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा के प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथदृ साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। इसके पूर्व समारोह में इस वर्ष की हायर सेकण्डरी व हाई स्कूलो उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । रघु शिक्षण संस्थान के संचालक आकाश रघुवंशी ने जानकारी देतेे हुए बताया कि संस्थान द्वारा नगर के वह छात्र छात्रा जिन्होने नगर का नाम प्रदेश जिले व नगर में रोषन किया, उनको सम्मनित किया गया। इससे पूर्व अतिथियो द्वारा दीप प्रजव्वलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संस्थान के छात्र छात्राओ द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विशेष अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जीवनसिंह पाल, नपा उपाध्यक्ष पुष्पा प्रेमषंकर साहू, विनोद जैन, पवन श्रीवास्तव, सहित अन्य अतिथियो ने प्रतिभा को भी सम्मनित किया गया। इस दौरान गुरूकुलम संस्थान का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान ने हेमा वानखेड़े, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, भावना वानखेड़े, विक्रांत राजपूत, योगेश वानखेड़े, अंजली रघुंवशी सहित बड़ी संख्या मेें नगर गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     गैरतगंज के 11 एवं सांची के 8 सहित 19 आंगनबाड़ियों को भवनों की सौगात     |     हर वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर है मप्र सरकार – विधायक डा. प्रभुराम चौधरी     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811