दीपक ट्रैवलर्स की बस भोपाल से सिलवानी जा रही थी
देवेश पाण्डेय रायसेन
रविवार को भोपाल रायसेन मार्ग पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बाइक सवार को बचाने चक्कर में यात्रियों से भरी बस रोड किनारे दुकान में घुस गई वही बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही बस पलटते पलटते बच गई जिससे यात्रियों की जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 1 रायसेन भोपाल मार्ग पर बिलखिरिया पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलबा कर बाइक सवार कमल कुमार उम्र 45 साल जैसे ही रोड पर आया तो भोपाल की ओर से आ रही दीपक ट्रैवलर्स की बस MP 04 PA 2999 ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की पर रफ्तार तेज होने के कारण बस चालक ने बस रोड किनारे दुकानों में घुस गई, वही बस की चपेट में बाइक सवार भी आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह बस भोपाल से सिलवानी आ रही थी, बस में लगभग 35 से 40 सवारी थी, हादसे के दौरान यात्री बस पलटते पलटते बच गई नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था । घटना में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट लगी है।