रायसेन।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए तमाम योजनाएं बना रहे हैं। लेकिन रायसेन जिले में नौकरशाही के मद में चूर अधिकारी छात्रों से किस तरीके से पेश आ रहे हैं उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। तहसीलदार साहब धरने पर बैठे छात्रों से कह रहे हैं कि इस तरह क्या मेरे सर पर बैठोगे.. डीपी छात्र शांतिपूर्वक तरीके से तहसील कार्यालय के सामने बैठ कर धरना दे रहे थे।
एक तरफ हम शिक्षा में नए नवाचार की बात करते है वहीं दूसरी ओर शिक्षा व्यवस्था के लिए कोई प्रयास नहीं करते है और जब एबीवीपी के कार्यकर्ता और विद्यार्थियों ने इस विषय पर मांग उठाई तो गैरतगंज के तहसीलदार ने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उनके घरों पर फोन करके उनको धमकाया जा रहा है कि वो ज्ञापन और आंदोलन ना करें।
Abvp के जिला संयोजक और जिला SFD प्रमुख संयम सराठे का कहना है कि छात्रों की मांगो को उठाना गलत नही है इसलिए गैरतगंज प्रशासन और तहसीलदार इस प्रकार का काम न करें नही तो कलेक्टर और तहसीलदार स्तिथियाँ संभाल नही पाएंगे।
यदि शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो abvp उग्र आंदोलन करेगी और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी