भोपाल/रायसेन।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को सवा साल बचा है। उसके 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव होना है। इसे देखते हुए बीजेपी हाईकमान एक्टिव मोड में आ गए हैं।मिशन 2023-24 को लेकर रायसेन जिले के रातापानी अभ्यारण में भाजपा की बड़ी बैठक आयोजित की गई।
रातापानी अभ्यारण में चल रही भाजपा की गोपनीय बैठक समाप्तहुई। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित मध्यप्रदेश के सभी केंद्रीय मंत्री शामिल हुए इसके आलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश भाजपा के सभी संगठन मंत्री बैठक में शामिल हुए।बताया जा रहा है कि बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष की अध्यक्षता में हुई।जिसमे राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश भी शामिल हुए।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय भी बैठक में मौजूद रहैं।सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इनमें एक प्रमुख मुद्दा संघ की समन्वय बैठक में तय किए गए एजेंडे को चुनाव से पहले लागू करना भी है।बैठक में विधानसभा चुनाव सहित लोकसभा चुनाव की माइक्रो रणनीति पर भी चर्चा हुई। सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक सात घण्टे चली बैठक 6-30 शाम समाप्त हुई।प्रेस या अन्य किसी की एंट्री पर बेन था।
बीजेपी महामंथन में मंत्रियों के परफार्मेन्स और पब्लिक इमेज को लेकर भी चर्चा हुई है। सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनी है। योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सरकार के साथ संगठन को भी जिम्म्मेदारी दी जाएगी। चुनाव के ठीक पहले निगम मंडलों के माध्यम से जातिगत समीकरण साधने को लेकर चर्चा हुई। विधायकों के रिपोर्ट को लेकर भी चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार 2023 से पहले सामाजिक संगठनों के नेता और एक्टिविस्ट को पार्टी मे शामिल कराने की तैयारी है। प्रदेश के 110 प्रभावी युवाओं को चिन्हित किया गया है। संघ बीजेपी के जरिये एंट्री दिलाने की तैयारी कर रहा है। आदिवासी और एससी,ओबीसी वर्ग के सामाजिक लीडर पर पार्टी का फोकस है। किसान संगठनों के लीडर पर भी बीजेपी कीखास नजर है।