तारकेश्वर शर्मा रायसेन बम्होरी
प्रजापिता ब्रह्माकमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र द्वारा कस्बा बम्होरी में चैतन्य झांकी सजाई गई है,जो जन आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।ब्रह्माकुमारी द्वारा जनमानस को नवरात्रि पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए ब्रम्हाकुमारी साध्वी बी.के. मोहनी दीदी ने बताया कि परमपिता परमात्मा ईश्वरीय ज्ञान के साथ तनाव मुक्त, व्यसनमुक्त व क्रोधमुक्त बनाने के लिये राजयोग मेडिटेशन, ध्यान योग करा व्याधियों को दूर किया जा सकता है व प्रतिदिन ईश्वरीय ज्ञान को जीवन ग्रहण कर अपने परिवार में कमल पुष्प के समान जीवन जीने की कला सीख जाते हैं। जिससे उनके जीवन में खुशी, शांति,आनंद, प्रेम आ जाता है और यही जीवन सतो प्रधान बन तमोगुण वातावरण से दूर हो जाता है।
इसी का संदेश देने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा कस्बा बम्होरी में मां दुर्गा की चैतन्य झांकी सजाकर जनमानस को संदेश दिया कि यह मूर्ति जड़ नहीं अपितु चैतन्य है। लेकिन राजयोग साधना के द्वारा इनके अंदर एकाग्रता की शक्ति द्वारा परमपिता परमात्मा शिव बाबा की याद में रहकर एकाग्र चित्त होकर आपके सामने देवी रूप धारण करती हैं और घरों में भी यह दैवी बहने ही मां,बहन एवं कन्या के रूप में रहती हैं। हम 9 दिन तक मूर्ति की पूजा-अर्चना तो करते हैं लेकिन घर में चेतन में बैठी हुई उन बहनों, कन्याओं ,माताओं के सम्मान से कहीं ना कहीं पीछे हो जाते हैं। इसी का संदेश देने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा चैतन्य झांकी सजाई जाती हैं।