विदिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला विदिशा द्वारा अहमदपुर चौराहा हलाली कॉलोनी के पीछे शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सम्मिलित हुए जिसमें हितग्राहियों को जिनको नेत्रों से कम दिखाई देता है डॉक्टर्स ने उनकी जांच कर चश्मे प्रदान किए एवं कई बीमारियों से संबंधित व्यक्तियों को शिविर के माध्यम से जांच कर निशुल्क दवाई दिलाई गई। एवं वृक्षारोपण किया गया ।
इसी क्रम में महाराणा प्रताप कॉलेज में प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर पोस्टकार्ड के माध्यम से हितग्राहियों ने धन्यवाद दिया एवं छात्र-छात्राओं ने मोदी जी के कार्य एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है उनका भी पोस्ट कार्ड के माध्यम से धन्यवाद दिया इन
सभी कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश टंडन, दुर्गा नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान,दिनेश कुशवाह , जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी, यशवंत प्रताप सिंह राठोड़ अनिल सोनकर, बलबीर सिंह,निरपत कुशवाह,धनराज दांगी, राजेश जैन, मनोज पंजवानी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री शिवांगी जैन, रीता दांगीसुनील साहू लीलाधर लोधी विकास जैन मंजरी जैन रामप्रसाद पासी सागर मीणा रमाकांत श्रीवास्तव दुष्यंत वर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता साथी पूर्व पार्षद गण मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि इसी क्रम में कल 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती पर गुलाब वाटिका स्थित उनकी प्रतिमा पर सुबह 9:00 बजे माल्यार्पण किया जाएगा एवं युवा मोर्चा द्वारा हरिपुरा स्थित गंगा मैरिज गार्डन में सुबह 9.30बजे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती को मनाया जाएगा इसी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी दुर्ग नगर मंडल के अंतर्गत 15 वाट के 65 मतदान केंद्रों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती का कार्यक्रम रहेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रहेगा इसमें मंडल में निवासरत सभी वरिष्ठ नेता गण अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।