Let’s travel together.

धरने के साथ पूरा नगर रहा बंद, लोग दूध चाय सब्जी के लिए तरसे

0 151

नगर में रैली निकाल कर एन आर यू सी सी सदस्य सहित स्टेशन रेल अधीक्षक को दिया ज्ञापन

राजीव जैन ओबैदुल्लागंज रायसेन

जिले मे भोजपुर विधानसभा क्षेत्र की रेलवे स्टेशन ओबैदुल्लागंज में यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज बंद होने से क्षेत्र की जनता अत्यंत परेशान हो रही है , इसी परेशानी को लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों द्वारा रेल रोको अभियान धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं ।
इसी क्रम में आज शुक्रबार को पूर्ण नगर बंद रहा एवं एक जुलूस निकाल कर राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार परिषद सदस्य नीतेश लाल जी एवं स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री एवं जीएम के नाम ज्ञापन सोपा।
इस बंद के तहत चाय होटल पान दुकान सहित सभी दुकान पूर्ण बंद रही।

ज्ञात हो कि नगर में कोरोना काल के पहले नगर में 7 ट्रेन रुका करती थी लेकिन आज एक भी ट्रेन का यहाँ स्टापेज नहीं है।नगर में ट्रेन स्टापेज कि समस्या को लेकर नगर वासियों के द्वारा भारत सरकार के रेल मंत्री , विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सांसद , भोजपुर के विधायक आदि को ज्ञापन सौंप चुके हैं ,लेकिन समस्या हल नही हो पा रही इसी को लेकर आज नगर वासियी ने एक जुलूस निकाल जिसमे हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग उपस्तिथ थे।


ओबेदुल्ला स्टेशन पर पहले जो यात्री ट्रेने रुकती थी , लेकिन उन ट्रेनो को ओबैदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में रेलवे विभाग ने बंद दी गई थी । नगर के सलकनपुर रोड तिगड्डे पर ब्रिज के नीचे 5 दिन से धरना चल रहा था जिसमे बड़ी संख्या में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं महिलाओं का संगठन धरना प्रदर्शन आंदोलन मैं भाग लेकर क्षेत्र की इस जटिल समस्या हेतु शासन प्रशासन से मांग कर रही है एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया ।


आज शुक्रबार को एक जुलूस निकाल कर एन आर यू सी सी सदस्य नितेश लाल सहित स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री एवं जीएम पश्चिम मध्य रेल के नाम ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को दिया। ओबैदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व में जो यात्रि ट्रेनें यहां रुकती थी उनको फिर से औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर रोकने के आदेश जारी करें , जिससे भोजपुर क्षेत्र सहित दूरदराज के ग्रामीण जन ओबैदुल्लागंज स्टेशन से अपनी दूरदराज की यात्रा कर सकेंगे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811