यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
मप्र के रायसेन जिले के बरेली मे स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे झोलाछाप डाक्टरो को जानलेवा व्यवसाय खूब फलफूल रहा है।जब कोई जानलेवा घटना घट जाती हे या कोई शिकायत की जाती है तब आनन फानन मे इन झोलाछाप डाक्टरो पर कार्यवाही का वीणा उठाया जाता है खास बात तो यह है कि कार्यवाही के पूर्व ही इनकै पता चलजाता है ओर धड़ाधड़ ये लोग दवाखाना वन्द करके रफूचक्कर हो जाते है।
ऐसा ही मामला नगर मे घटित हुआ हे । होली चौक मे रहने वाले दशरथ राय के 17 बर्षीय पुत्र कै दाद खाज की मामूली शिकायत हो गयी यह दक्ष राय डाक्टर प्रताप राजपूत के दवाखाने पर ईलाज हेतु पहुंच गया वहा इसे इंजेक्शन दिया गया इंजेक्शन के असर से पेरो मे सूजन आ गयी दक्ष ने घर पर मां को वताया मां दक्ष को लेकर दवाखाने पहुंची डाक्टर प्रताप राजपूत ने शर्तिया ठीक करने का आश्वासन दिया ओर फिर इंजेक्शन लगा दिये जिससे दक्ष की हालत ओर अधिक विगड़ गयी कही ओर दिखाते उसके पहले ही दक्ष ने दम तोड़ दिया।
दक्ष के परिजनो ने डाक्टर प्रताप राजपूत के खिलाफ एस डी एम को ज्ञापन सौपा,तहसीलदार निकिता तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग बरेली को तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया।
सिविल अस्पताल के वी एम ओ डॉ.हेमन्त यादव,डाक्टर प्रशांत सेन,आर आई के.पी.वधेल,नगर पटवारी अमित श्रीवास्तव की टीम पहुंची डाक्टर दवाखाना बन्द कर फरार हो गया लगभग दो घंटे की कारृयवाही के वाद दवाखाना सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया। दक्ष राय की मां विलख विलख कर अपने पुत्र की याद मे रो रो कर वेहाल है।