सुरेन्द्र जैन धरसीवा
रायपुर पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान धरसीवा क्षेत्र के गांव गांव में जागरूकता फैला रहा है और लुटेरों से सावधान कैंसे रहना है इसके लिए बारीकी से ग्रामीणो युवाओं और छात्र पीढ़ी को समझाइश दी जा रही है।
थाना धरसींवा प्रभारी शिवेंद्र राजपूत के प्रतिनिधित्व मे उप निरी. विक्रांत सिंह, प्र. आर. रविशंकर निषाद, विजेंद्र कन्नौजे, जीतेन्द्र भास्कर. आर. मुकेश सोनी. के द्वारा है स्कूल सिलतरा, सांकरा मे साइबर जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजन कर शाला के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी को साइबर फ्रॉड के बारे मे समझाया गया.
जिसमे ए टी एम फ्रॉड, olx फ्रॉड, वाट्सअप फ्रॉड. फेसबुक फ्रॉड के बारे मे बताया गया बाद ग्राम पंचायत कपसदा मे कार्यक्रम आयोजन कर लोगो को समझाइश दिया गया. अटल आवास कुंरा मे घर घर जाकर लोगो को समझाईस दिया गया.