करैरा विधानसभा में निरंतर बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य केन्द्र करैरा पर शुक्रवार को जैसे ही राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश प्रसाद खटीक पहुँचे तो वहाँ पर गत तीन-चार माह पूर्व जिसका उद्घाटन हो चुका था लेकिन ऑक्सीजन प्लांट कोरोना काल में भी पूर्णतःबन्द पड़ा हुआ है जिसका जनता को कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है,जिसका ताला भी अस्पताल प्रबंधन ने उनके सामने ही खोला
लेकिन जब श्री खटीक ने अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों से इस संबंध में जानकरी ली तो उनका कहना था कि प्लाट निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा अभी तक कार्य पूरा नहीं किया ।अब गौर तलब बात यह है कि जब ऑक्सीजन प्लांट कार्य पूरा हुआ ही नहीं तो फिर कुछ दिनों पहले स्थानीय नेताओं ने श्रेय लेने के लिए अधूरा कार्य होने पर ही इसका उद्घाटन कैसे कर दिया था।वहीं उन्होंने उन कोविड वार्डों का भी निरीक्षण किया जहाँ पर मरीजों के भर्ती करने की व्यवस्था के दावे अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना पर नियंत्रण के लिए हो रही मीटिंगों में निरंतर किए जा रहे उन वार्डो में भी एक भी पलंग बिछा हुआ नहीं पाया गया,इसके अलावा भी उन्होंने अस्पताल में व्याप्त अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं को भी शीघ्र ही दुरुस्त करने की बात उच्चाधिकारियों से की है।