Let’s travel together.

धनकुल स्टील में फिर हादसा श्रमिक की मौत

0 155

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

उद्योग क्षेत्र सिलतरा की फेस 2 में स्थित धनकुल स्टील में बीती रात फिर हादसा हो गया कंपनी के अंदर एक श्रमिक को कंपनी के काम मे लगे हाइवा वाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के गांव के लोग फैक्टरी पहुच गए हैं एवं मजदूरों ने कंपनी में हड़ताल कर दी है फैक्टरी के गेट सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं मजदूरों ने बताया की मृतक भानु राम दिवाकर उम्र 35 वर्ष रोजाना की तरह ड्यूटी पर आया था उसकी नाइट ड्यूटी थी इसी दौरान देर रात जब वह फैक्ट्री में काम कर रहा था तभी कंपनी के हाईवा ने उसे रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 

.घटना से आक्रोशित मृतक मजदूर के साथी आज काम करने फेक्ट्री के अंदर नहीं गए उनकी मांग है कि उन्हें इंसाफ दिया जाए मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे इस घटना से अनाथ हो गए हैं उनकी परवरिश कैसे होगी  उचित मुआवजा दिया जाए परिवार को  पेंशन दी जाए।

ज्ञात रहे कि पिछले दिनों इसी घनकुल स्टील में जेसीबी का टायर हवा भरते वक्त ब्लॉस्ट होने से दो श्रमिको की मौत हुई थी उसके बाद लोहा ऊपर गिरने से एक अन्य श्रमिक की मौत हुई थी और अब यह घटना करीब डेढ़ दो माह के भीतर चार श्रमिको की दर्दनाक मौत  ओधोगिक स्वस्थ्य एवं सुरक्षा में घोर लापरवाही की तरफ इशारा कर रही है।मजदूरों के मुताबिक उन्हें 12 घण्टे की मजदूरी भी मात्र 300 रुपये दी जाती है और ईएसआईसी भी नहीं कटता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811