Let’s travel together.
Ad

ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के बड़े अफसर की मौत, ड्यूटी के दौरान कर बैठे यह गलती

0 124

शहडोल। रेलवे के एक बड़े अफसर की मौत हो गई है, वे तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण करने आए थे, वे निरीक्षण के दौरान किसी से फोन पर बात कर रहे थे, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई, हादसा इतनी जल्दी में हुआ कि कोई उन्हें बचा भी नहीं सका, उनकी ऑन द स्पॉट मौत हो गई। अनूपपुर-शहडोल रूट में चल रहे तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे एआरएम हादसे का शिकार हो गए। निरीक्षण के दौरान अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एआरएम यादवेन्द्र सिंह भाटी गुरुवार की शाम अमलई के समीप चल रहे रेल लाइन जोडऩे के काम का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे। जहां वह फोन पर किसी से बात कर रहे थे, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में यादवेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है वह बैकुंठपुर में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर पदस्थ है।

बिलासपुर-कटनी रूट में ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है। पिछले दो माह से ज्यादा समय से जहां लोकल के साथ ही अन्य ट्रेनों का संचालन रद्द है। इसके बाद अब विद्युतकरण की वजह से भी कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ट्रेनों के लगातार रद्द होने की वजह से यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों का सफर बड़ा कठिन हो गया है। अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेल लाइन विद्युतीकरण कार्य की वजह से 26 जून तक कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। 19 से 26 जून तक बरौनी -गोंदिया एक्सप्रेस और 20 से 27 जून तक गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 20, 23 एवं 25 जून को दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति, जबकि 21, 24 एवं 26 जून को निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जबकि 19 से 25 जून तक बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस और 20 से 26 जून तक चिरमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा 22 एवं 24 मार्च को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 24 एवं 26 जून को नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 25 जून को उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस और 26 जून को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 23 जून को वलसाड-पुरी एक्सप्रेस व 26 जून को पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 19 जून को बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस और 22 जून को पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 21 जून को दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 23 जून को जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 19 एवं 21 जून को दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 20 एवं 22 जून को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के रद्द रहने की वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री पूरी तरह से बसों या फिर निजी वाहनों पर पूरी तरह से निर्भर हो गए हैं। कोविड के समय से ही कई लोकल ट्रेन बंद है। इसके बाद अब दो माह से ज्यादा समय से कई ट्रेने प्रभावित चल रही है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811