सी के पारे रायसेन
सहकारी संस्थाएं हमारे जिले की आर्थिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सहकारी संस्थाएं किसानों को वित्तीय सहायता जैसे नगद राशि खाद बीज प्रदाय करती है।किसानों को आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाती है संस्थाओं की वित्तीय स्थिति को मजबूत सुदृढ़ बनाने हेतु वसूली का अभियान चलाना भी नितांत आवश्यक हैं।
इसी प्रकार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा सांची की एक संस्था सलामतपुर के समिति प्रबंधक श्री कुंवर सिंह दांगी के निर्देशन में दिनांक 22.1. 26 को कर्मचारियों द्वारा सघन वसूली का कैंप लगाकर इस अभियान तहत सहकारी संस्था के कर्मचारी घर-घर जाकर बकाया दारों से संपर्क कर उनसे ऋण वसूली करने का प्रयास कर रहे है।इसके अलावा टेंट लगाकर वसूली अभियान में वकायादारों को अपने ऋण का भुगतान करने के लिए जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है। बकायदारों को उनकी बकाई राशि की जानकारी नोटिस के माध्यम से दी जा रही है और उनसे जमा करने हेतु अनुरोध भी कर रहे हैं।

समिति सलामतपुर द्वारा ग्राम मेंढ़की , तिजालपुर, खामखेड़ा, रतनपुरा में कालातीत वसूली का शिविर आयोजित कर किसानों को नोटिस वितरण किए गए एवं कुछ किसानों से कालातीत वसूली की गई।
वसूली अभियान सहकारी संस्थाओं के लिए वित्तीय स्वास्थ्य बनाए रखने और सरकार के सहकार से समृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है एवं संस्था प्रबंधक सलामतपुर द्वारा अभियान चलाकर जिससे संस्था की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ और मजबूत होगी