Let’s travel together.

खण्ड हनुमानगढ़ के मण्डल घोघरी में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन, कलश यात्राओं से गूंजा पूरा ग्राम

0 95

सुल्तानगंज रायसेन।  मण्डल घोघरी में रविवार को एक भव्य एवं ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में ग्राम घोघरी में में आयोजित हुआ, जिसमें मण्डल घोघरी सहित आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में हिंदू जनमानस ने सहभागिता की। आयोजन को लेकर क्षेत्र में कई दिनों से उत्साह का वातावरण बना हुआ था, जो सम्मेलन के दिन स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
ग्राम में मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा । पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी मातृशक्ति के नेतृत्व में कलश यात्राएं प्रारम्भ हुईं, जिनमें पुरुष, महिलाएं, युवा एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और जयघोष के साथ निकली इन कलश यात्रा ने पूरे नगर को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया। कलश यात्रा ग्राम भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल प्रतिभा उदय कान्वेंट स्कूल परिसर पर पहुँचीं, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया।
सम्मेलन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भगवा ध्वजों, तोरण द्वारों और सांस्कृतिक प्रतीकों से सजा मंच पूरे आयोजन की गरिमा को बढ़ा रहा था। कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे आयोजन की व्यापकता और सामाजिक स्वीकार्यता स्पष्ट हुई।

हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रांत से जितेंद्र जी राठौर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूप उपस्थित रहे। अपने ओजस्वी एवं विचारोत्तेजक उद्बोधन में उन्होंने “पंच परिवर्तन” विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सामाजिक समरसता, स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्यों एवं पारिवारिक मूल्यों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन केवल विचार नहीं, बल्कि जीवन में उतारने योग्य व्यवहार है, जिससे समाज और राष्ट्र सशक्त बन सकता है। उनके उद्बोधन को उपस्थित जनसमूह ने गंभीरता से सुना और समय-समय पर तालियों के साथ समर्थन भी किया।

सम्मेलन में मंचासीन अतिथियों में श्रीराम पंडित श्री लखन जी महाराज मैहर से एवं श्वेता भार्गव की पावन उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811