मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज क्षेत्र में बीते दो दिनों से ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह से लेकर दोपहर तक घना कोहरा और शीतलहर के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। दोपहर के बाद कुछ देर के लिए धूप जरूर निकल रही है, लेकिन शाम ढलते ही ठंड फिर से बढ़ जाती है।
कड़ाके की ठंड के चलते ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोग जरूरी काम निपटाकर जल्दी ही घरों में दुबक जा रहे हैं। बच्चे, बुजुर्ग और बीमार सबसे ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। अलाव का सहारा लेकर लोग ठंड से बचाव कर रहे हैं।
ठंड के कारण बाजारों में भी शाम के समय रौनक कम हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ठंड का यह प्रकोप ऐसे ही जारी रहा तो आने वाले दिनों में परेशानियां और बढ़ सकती हैं।