सुरेंद्र जैन धरसीवा
संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 269 वी जयंती के पावन अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के शुभ संदेश मनखे मनखे एक समान की भावना से ही विकसित हिंदुस्तान बनेगा ।
साकरा में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें जिसमें पूर्व विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे की गरिमामयी उपस्थिति रही छत्तीसगढ़ के महान समाज सुधारक, सतनाम पंथ के संस्थापक एवं समता, सत्य और मानवता के प्रतीक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर शोभा यात्रा में धरसींवा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा तथा जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र पप्पू बंजारे जी ने मुख्य रूप से शिरकत की।
शोभा यात्रा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु, सतनामी समाज के बंधु, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन उमड़े। यात्रा में बाबा गुरु घासीदास जी के चित्र एवं झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। ढोल-नगाड़ों, जयकारों एवं भजनों की गूंज के बीच पूरी यात्रा क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बना रहा। यात्रा साकरा के मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न स्थानों पर पहुंची, जहां लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का शुभ संदेश है ‘मनखे-मनखे एक समान’ यदि उनके शुभ संदेश को प्रत्येक मानव जीवन में आत्मसात करे तो ये विकसित हो दोस्तों की पहचान बन सकता है उनका संदेश आज भी समाज को जातिवाद, ऊंच-नीच और भेदभाव से मुक्त करने का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से बाबा के आदर्शों पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और समानता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रही है। पूर्व विधायक ने सभी श्रद्धालुओं को जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा के दिखाए मार्ग पर चलकर हम एक मजबूत और समावेशी समाज का निर्माण कर सकते हैं।
जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र पप्पू बंजारे जी ने भी यात्रा को संबोधित करते हुए बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा ने सदियों पुरानी कुरीतियों को चुनौती देकर समाज में नई चेतना जगाई थी। आज के दौर में भी उनके सत्य, अहिंसा, समानता और भाईचारे के संदेश को अपनाने की आवश्यकता है। श्री बंजारे जी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से सतनामी समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए आश्वासन दिया कि पार्टी हर स्तर पर समाज के हितों की रक्षा करेगी।
इस अवसर नगर निगम के पार्षद जयंत साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष लोकेश्वरी वर्मा प्रमोद शर्मा अंजित ज़ायतोड़े रोशन पूरी गोस्वामी सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शोभा यात्रा शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।