मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
गोहरगंज क्षेत्र में हुई अमानवीय घटना को लेकर शुक्रवार को दीवानगंज ,अंबाडी ,सेमरा और फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज रहा बंद, अंबाडी में पेड़ पर टांककर सलमान को दी फांसी, फिर अंबाडी और दीवानगंज में सलमान के पुतले में लगाई आग, तहसीलदार, थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया।
।
गोहरगंज क्षेत्र में हुई अमानवीय घटना को लेकर शुक्रवार को दीवानगंज, अंबाडी ,सेमरा और फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज पर विरोध प्रदर्शन किया गया। बाजार सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह बंद रहा। ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया।
रायसेन तहसीलदार अमृता राय, थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी और दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी सुनील शर्मा को अंबाडी और दीवानगंज के ग्रामीणों द्वारा सलमान को शीघ्र से शीघ्र फांसी देने का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सोफा गया।

ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएँ क्षेत्र और देश की शांति और सुरक्षा के लिए चिंता का विषय हैं। घटना के दिन से आज तक जिन लोगों ने आरोपी को संरक्षण दिया है उनकी जांच कर उनको भी आरोपी बनाया जाए। आरोपी को 6 दिन तक संरक्षण देने वालों की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार और थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि सलमान को कानून के तहत न्यायालय उचित कार्रवाई करते हुए सजा देगा इसके लिए पुलिस प्रयास कर रही है। दीवानगंज अंबाडी सेमरा फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज पर बंद का व्यापक असर देखने को मिला, जहां छोटे-बड़े सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। चाय–पान के ठेले, सब्जी मंडी, किराना दुकानों समेत पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। सभी ने एकजुट होकर को फांसी की मांग करते हुए प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोफा।

अंबाडी के अयोध्या धाम मंदिर के सामने ग्रामीणों ने सलमान के पुतले को नीम के पेड़ पर टांककर फांसी दी ,इसके बाद पुतले को आग के हवाला कर सलमान के विरुद्ध नारे लगाए।
दीवानगंज के भवानी चौक पर भी सभी ग्रामीणों ने सलमान के पुतले को आग के हवाले कर दिया। जब पुतला जमीन पर गिर गया तो उसको लातों से कुचला कर सलमान को फांसी देने के नारे लगाए गए। इस दौरान दीवानगंज के सरपंच गिरजेश नायक , उपसरपंच समीम खान, नरेंद्र पाल , अमित पाल, पुरुषोत्तम मीणा, दिनेश साहू ,मुकेश साहू, मुकेश नायक,रंजीत गिर, चंद्र मोहन तिवारी, नसीम खान, सलीम मिर्जा , विनोद सेन, राजकुमार साहू, अंबाडी सरपंच कुंती रमेश कुमार अहिरवार सहित अंबाडी और दीवानगंज गांव के बहु संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।