Let’s travel together.
nagar parisad bareli

प्रसिद्ध कबाड़ी के पास जा रहा 3 ट्रेलर लोहा जप्त,खमतराई व सिलतरा पुलिस की कार्यवाही

0 329

सुरेन्द्र जैन धरसीवां
सांकरा के प्रसिद्ध कबाड़ी के पास जा रहे तीन ट्रेलर चोरी के लोहा को खमतराई ओर सिलतरा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हांसिल की है स्थानीय पत्रकारों द्वारा अवैध कबाड़ा कारोबार की खबरों के प्रकाशन के बाद यह पहली बड़ी कार्यवाही पुलिस ने की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सांकरा जेके विडियोहाल के आसपास टाटीबंध एवं विधानसभा मार्ग पर सिलतरा में कूँरा आदि क्षेत्रों में कबाड़ियों का गौरखधंधा पुनः पैर पसारने से क्षेत्र में चोरी की वारदातें खासकर वाहन ट्रक चोरी की घटनाएं होने लगी थी स्थानीय पत्रकारों ने इसके खिलाफ समाचार पत्रों में भी आवाज उठाई ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच उपसरपंच ने पुलिस चौकी में ज्ञापन भी सौपा था इसके बाद पुलिस ने बीती रात सांकरा के एक प्रसिद्ध कबाड़ी के पास जा रहे तीन ट्रेलर अवैध चोरी के लोहा को ट्रेलर सहित जप्त किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक टिकेश्वर प्रशाद सशु भिलाई,के सांई कुमार भिलाई,आशीष यादव,ओर ख़रीददार सोहन यादव,अजय नारंग,सुखलाल सिंह निवासी सिलतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है ट्रेलरों के पकड़ाने की खबर मिलते ही प्रसिद्ध कबाड़ी फरार हो गया वहीं ट्रक मालिक सुनील पांडे,गिरीश खंडेलवाल ओर अनिल साहूँ की भी पुलिस तलास कर रही है।
*मामला दबाने के चल रहे प्रयास*
सूत्रों की माने तो इंसमे एक बड़े कबाड़ी का नाम आने के बाद मामला दबाने के भी प्रयास या उस कबाड़ी को किसी तरह से बचाने के भी प्रयास चल रहे हैं।
*बड़े प्लांटों के कर्मचारियों से कबाड़ियों की सेटिंग*
सूत्रों की माने तो सांकरा सिलतरा धरसीवां में कबाड़ीयो का यह गौरखधंधा कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि रोज लाखो की कमाई का गौरखधंधा है जो कुछ बड़े प्लांटों के करचरियों की मिलीभगत से चलता है कुछ फेक्ट्रियो के कांटा प्रभारी से लेकर गेट ओर कुछ जिम्मेदार कंपनी मालिको की आंखों में धूल झोककर अपनी जेबें भरने मालिको को चूना लगाते रहते हैं फेक्ट्रियो के अंदर से कर्मचारियों की सेटिंग से लोहा लेकर निकलने वाले वाहनों में दो चार टन माल अधिक बाहर आता है जिसे वह वाहन चालक सीधे कबाड़ियों के यार्ड में या रास्ते मे कबाड़ियों के वाहनों में उतारकर अपना हिस्सा लेकर निकल जाते हैं यही कारण है कि बड़े प्लांट से लोहा लेकर निकलने वाले वाहन फेक्ट्री से निकलते ही सबसे पहले कबाड़ियों के अड्डों पर पहुचते हैं इसके बाद जहां का माल होता है उस स्थान के लिए आगे बढ़ते हैं।
*चौकी प्रभारी रिसिब नहीं कर रहे कॉल*
इस मामले की विस्तृत जानकारी लेने सिलतरा चौकी प्रभारी से अनेक बार संपर्क स्थापित करने उन्हे कॉल किया लेकिन कॉल रिसिब नहीं करने से विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
*बड़ा सवाल किन फेक्ट्रियो से ओर कैंसे चुराया गया इतना लोहा*
पुलिस ने कई टन लोहा जिसकी कीमत लाखों में है उसे जप्त तो कर लिया लेकिन इतना भारी मात्रा में लाखों का लोहा आख़िर किन किन फेक्ट्रियो से ओर कैंसे बाहर आया यह बड़ा सवाल है जिन फेक्ट्रियो से यह लोहा अंदर से बाहर आया क्या उन फैक्ट्रीयों की तरफ से संबंधित पुलिस थानों में लोहा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और यदि नहीं कराई गई तो क्यों नहीं कराई ऐंसे कई सवाल अब उठने लगे है पुलिस को इन सवालों के भी जबाब खोजने की जरूरत है।
*ट्रक चोरी का भी नहीं चला अतापता*
कबाड़ा कारोबार के पैर पसारने के बाद चोरी की बारदातें बढ़ गई सांकरा मेन रोड से ट्रक चोरी का मामला हो या सत्तू इंजियरिंग से शटर तोड़कर वाइक चोरी की घटना हो लेकिन अब तक किसी भी चोरी का पता नहीं चल सका है।
*सांकरा सिलतरा में जमकर चल रहा गौरखधंधा*
कबाड़ियों का यह गौरखधंधा सांकरा सिलतरा कूँरा में जमकर पेर पसारता जा रहा है रातों रात बड़े प्लांट से चोरी का माल कबाड़ियों तक पहुचता है और रात में ही कबाड़ी इसे छोटे भट्टी प्लांट में सफ्लाई कर देते हैं
पूर्व में रेलवे के माल की चोरी के आरोप में भी कबाड़ी गिरफ्तात हो चुके हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811