सुरेंद्र जैन धरसीवां
धरसीवा टी आई राजेंद्र दीवान ने अपने पूरे स्टॉफ को हेलमेट वितरित करते हुए ये संदेश दिया कि अपने जीवन की सुरक्षा अपने हाथों में है बिना हेलमेट चलने वालों पर अंकुश लगाएं लेकिन स्वयं भी उन नियमों का सख्ती से पालन करें क्योंकि दुर्घटना किसी के भी साथ हो सकती है

धरसीवां पुलिस थाना में अपने पुलिस स्टॉफ के साथ ही 112 में तैनात कर्मियों चालक आदि को भी हेलमेड प्रदान किए ताकि वह जब अपने निजी काम से दुपहिया से कहीं जाएं तो हेलमेट पहनकर ही निकलें
टी आई राजेंद्र दीवान ने बताया कि सौ से अधिक पुलिस स्टॉफ के सदस्यों को हेलमेट वितरित किए गए हैं