– 10 स्कूलों के छात्र छात्राएं हुए मूल्यांकन में शामिल, दो दिन चलेगा अभियान
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
प्रदेश व्यापी एफएलएन सर्वे 2025 के तहत प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों की दक्षता स्तर की जांच करने के लिए एफएलएन सर्वे मूल्यांकन शुरू हो गया है। यह सर्वे दो दिन 18 मार्च तक कराया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में शिक्षा विभाग द्वारा यह सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे में ब्लाक के 10 स्कूलों में 150 से ज्यादा छात्र छात्राएं शामिल किए गए हैं।

‘फाउंडेशनल लर्निंग अचीवमेंट’ (एफएलएन) एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण है, जो भारत सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए आयोजित किया जाता है। यह सर्वेक्षण देश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में से चयनित किए गए प्राइमरी स्तर की कक्षाओं के छात्रों के बीच आयोजित किया जा रहा है। भारत सरकार के निपुण भारत अभियान के तहत प्राइमरी की कक्षा 2 व 3 में इस सर्वे में बच्चों की दक्षताओं का मूल्यांकन कराया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी छात्र कक्षा 3 तक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता कौशल प्राप्त कर लें। ब्लाक में सर्वेक्षण 17 से 18 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। सर्वेक्षण से शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया जा रहा है तथा इसके परिणामों का उपयोग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए किया जाएगा। ब्लाक में इस सर्वे में 10 प्राइमरी स्कूलों का चयन किया गया है जिनमें कक्षा 2 व 3 के 150 से ज्यादा छात्र छात्राएं मूल्यांकन में शामिल हो रहे हैं। जिला शिक्षा केंद्र ने इसके लिए 40 फील्ड इन्वेस्टिगेटर की तैनाती की है जो बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की दक्षता का परीक्षण कर रहे हैं। डाइट की ओर से जिले के प्रत्येक ब्लाक पर मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। सोमवार को मूल्यांकन केंद्रों पर फील्ड इन्वेस्टिगेटर की टीम ने पहुंचकर इस सर्वे को पूर्ण किया। कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने इस सर्वे को वास्तविक रूप में पूर्ण करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी पीके रैकवार ने बताया कि विभाग की ओर से सभी केंद्रों पर वास्तविक कार्य पूर्णता के निर्देश दिए गए हैं।