मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे पर शुक्रवार शनिवार देर रात एक भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटने से भूसा भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर फैल गया। भूसा फैलने के कारण भोपाल विदिशा हाईवे पर चलने वाले राहगीर हादसे का शिकार होने से बाल बल बचे।
जानकारी के अनुसार भूसे से भरा ट्रक विदिशा से भोपाल जा रहा था। शुक्रवार देर रात जैसे ही ट्रक देहरी गांव के पास पहुंचा तो इस दौरान ट्रक का त्रिपाल फट गया और भूसा सड़क पर फैल गया। रास्ते पर भूसा फैलने के कारण भोपाल विदिशा हाईवे पर कई दोपहिया वाहन फिसलने से बाल बाल बचे। दूसरे दिन सुबह वाहनों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। क्योंकि जब भी कोई वाहन रोड से गुजरता तो चारों ओर भूसा ही भूसा उड़ते हुए नजर आता है। जिससे पीछे चलने वाले वाहन चालक परेशान होते दिखे। दिन भर भूसे को पशु रोड पर खड़े होकर चरते हुए नजर आए। वो तो गनीमत रही की कोई वाहन चालक पशुओं से नहीं टकराया नहीं तो दुर्घटना हो सकती थी।
बता दें कि भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर रोजाना हजारों की तादाद में भूसे से भरे ट्रक और ट्रैक्टर ट्रालियां निकल रही है। रोड पर भूसे से भरे ट्रक चालकों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। यही कारण है कि एक बार फिर सड़क हादसा होते होते बाल बाल बचा,लेकिन सुखद पहलू यह रहा कि सड़क पर वाहन चालकों के साथ कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ।