तारकेश्वर शर्मा रायसेन
उदयपुरा तहसील के मां नर्मदा के केतोघान घाट पर अमावस्या 30 नवंबर से मेले का शुभारंभ हुआ, जोकि 8 दिसंबर तक मेला चलेगा,वही मेले में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने चौक चौबंद का इंतजाम किया है, वही बड़ी संख्या में होम गार्ड के जवान के साथ एस डी ई आर एफ,तथा सुरक्षाकर्मियों दोबारा मेला में निगरानी बरती जा रही है,
आपको बता दे उदयपुरा तहसील के केतोघान मां नर्मदा तट पर अमावस्या से मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें रायसेन जिले के एवं मध्य प्रदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते है।मेले में भीड़ अधिक होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं,
गुमशुदा बच्चों के लिए प्रशासन ने कैंप बना है, वही मां नर्मदा में स्नान करने वालों के लिए गहरे पानी में स्नान न करें प्रशासन द्वारा चेतवानी भी दी जा रही है, एवं गोताखोरों द्वारा वोट के माध्यम से निगरानी भी बरती जा रही है