Let’s travel together.

अंतिम संस्कार के लिए मुक्तीधाम लकड़ी लेकर पहुंचे दो युवक 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आये,गंभीर हालत में भोपाल भेजा

0 900

मुकेश साहू  दीवानगंज रायसेन

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज फिर दो युवक करंट की चपेट में आ गए। जिससे एक गंभीर रूप से तो दूसरा मामूली रूप से झुलज गए।
जानकारी के अनुसार भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित बैरखेड़ी चौराहा पर रहने वाले निलेश महाराज की माताजी शांत हो गई थी उनके अंतिम संस्कार में पड़ोस में रहने वाले सचिन साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी करेला हाल निवास बेरखेड़ी चौराहा और जितेंद्र सेन पिता संतोष सेन उम्र 23 वर्ष निवासी बेरखेड़ी चौराहा अपने पिकअप वाहन से अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी लेकर टैगरा शांति धाम पहुंचा थे तभी ऊपर से गुजरे 11 केवी लाइन की चपेट में पिकअप वाहन आ गया।जिससे पिकअप वाहन सहित सचिन साहू और जितेंद्र सेन भी करंट की चपेट में आने से झुलज गए। पिकअप वाहन का एक टायर भी करंट के कारण फट गया। दोनों घायल युवकों को भोपाल के अटल अस्पताल ले जाया गया जहां सचिन साहू को सीरियस होने पर बंसल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर सचिन साहू और जितेंद्र सेन का इलाज जारी है। बेरखेड़ी चौराहे पर रहने वाले प्रेम सिंह ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि शांतिधाम में बिजली के तार नीचे होने के कारण हादसा हुआ है शांति धाम के सेड के बाजू से बिजली तार निकले हुए हैं। जिस कारण हमेशा करंट लगने का डर बना रहता है इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने बिजली विभाग से की है। मगर बिजली विभाग ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जिससे आज एक बड़ा हादसा हो गया है।
वही बरखेड़ी पर रहने वाले धर्मेंद्र जैन पत्रकार ने बताया कि हादसे की वजह बिजली विभाग की लापरवाही है बिजली के तारो को शांतिधाम के बीच पोल लगा कर ऊंचा करना चाहिए था जो समय पर नहीं किया गया, हादसा टल सकता था।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है दोनों घायलों का इलाज भोपाल में चल रहा है। आगे की जांच की जा रही है।
एसआई सुनील शर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने की घायलों की मदद पहुंचाया अस्पताल     |     तीर्थ धाम ज्ञानोदय जैन मंदिर दीवानगंज में वार्षिक खेल महोत्सव एवं संस्कृति कार्यक्रम का शुभारंभ     |     गीदगढ़ में कास्ट लाभांश राशि का हुआ वितरण     |     भोपाल विदिशा हाईवे से सेमरा बनखेड़ी तक बन रहे रोड पर स्कूली बच्चों से भरा स्कूल वाहन फंसा काफी मस्कत के बाद बाहर निकाला     |     टीकमगढ़ से शुरू हुई बुंदेलखंड सत्याग्रह पदयात्रा ग्राम दीवानगंज, सेमरा ,अंबाडी पहुंची     |     विश्व मेडिटेशन डे पर विशेष ध्यान का आयोजन     |     रफ्तार का कहर फिर आया सामने, बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंदा,गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर     |     विधानसभा में  125 करोड़ की घटिया सड़क का मुद्दा में गूंजने के बाद हुई उच्चस्तरीय जांच      |     भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का संकल्प- डॉ प्रभुराम चौधरी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811