बाड़ी रायसेन। बाड़ी पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया हे।जानकारी के अनुसार 14. नवम्बर. को फरियादी बलीराम धानक पिता लालसिंह धानक उम्र 32 साल निवासी ग्राम पाली, थाना बाड़ी, जिला रायसेन ने रिपोर्ट किया कि मेरे मंझले भाई जितेन्द्र उर्फ जित्तू सिसोधिया पिता लालसिंह सिसोधिया (जाति धानक) निवासी पाली ने गुस्से में आकर चूल्हा जलाऊ लकड़ी से मारपीट करके छोटे भाई हल्के धानक पिता लालसिंह धानक उम्र 24 साल निवासी पाली की हत्या कर दी, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 260/2024 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में तथा श्रीमति अदिती बी सक्सेना अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बाड़ी के मार्गदर्शन में थाना बाड़ी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू सिसोदिया पिता लालसिंह सिसोदिया (जाति धानक) उम्र 30 साल निवासी पाली, थाना बाड़ी, जिला रायसेन को ग्राम पाली से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया । आरोपी जितेन्द्र उर्फ जितू सिसोधिया को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाड़ी निरीक्षक कपिल गुप्ता, उनि. संजय यादव, उनि. पदमा बरकरे, सउनि. साहबलाल इरपाचे, प्रआर. 620 रोहित महालहा, आर. 390 अनिल अहिरवार, आर. 741 सोहन सिंह, आर. 657 सौरभ परमार, आर. 162 ललित ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई है ।